छोटे नवाब तैमूर अली खान अपने मम्मी-पापा के साथ स्विट्ज़रलैंड की हसीन वादियों में छु्ट्टियां मना रहे हैं. तैमूर का ये पहली फॉरेन वेकेशन है. सैफ अली खान और करीना कपूर खान के साथ तैमूर की नई पिक्चर्स यक़ीनन आपको बेहद क्यूट लगेंगी. पहली पिक्चर में पापा की गोद में तैमूर काफ़ी आराम से हैं. सैफ तैमूर के माथे पर किस कर रहे हैं.
जबकि दूसरी पिक्चर में पहली पूरी फैमिली नज़र आ रही है. पापा की गोद में बैठे तैमूर खिलखिला कर हंस रहे हैं. तैमूर जब से पैदा हुए हैं, तब से ही सुर्खियों में हैं. उनकी हर एक पिक्चर वायरल हो जाती है. स्विट्ज़रलैंड की पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर ख़ूब छाई हैं.
यह भी पढ़ें: आलिया-रणवीर का ‘सेंसुअल अफेयर’, देखें पिक्चर्स
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.
Link Copied
