अगर काम की बात करें तो सैफ नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म हंटर में नज़र आने वाले हैं. इसके पहले सैफ नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज़ Scared Games में नज़र आए थे. आगामी फिल्म हंटर में सैफ का लुक काफी दिलचस्प हैं. उनकी आंखों पर मोटा काजल लगाया गया है और दाढ़ी भी काफ़ी बड़ी है. इस फिल्म में जोया हुसैन और मानव विज़ भी है. आपको बता दें कि इसके पहले नवदीप सिंह ने अनुष्का शर्मा स्टारर NH10 निर्देशित किया था. हंटर अगले साल रिलीज़ होनेवाली है.
ये भी पढ़ेंः अब इस सुंदरी को लॉन्च करेंगे करण जौहर? (Karan Johar To Launch This Beautiful Lady)
Link Copied