आपको बता दें कि परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के बाद सैफरीना न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए लंदन चले गए और उसके बाद वे स्विट्ज़रलैंड के लिए रवाना हो गए. स्विस वेकेशन के कुछ और पिक्स....
कपूर परिवार का क्रिसमस ब्रंच....
क्रिसमस ईव सैफ ने अपने परिवार और बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया.
आपको याद दिला दें कि इस महीने में यह तैमूर का सेकेंड हॉलीडे है. इसके पहले उन्होंने 20 दिसंबर का अपना जन्मदिन केपटाउन,साउथ अफ्रिका में मनाया था. जहां सैफ व करीना किसी ऐड की शूटिंग के लिए गए थे. इस वर्क कम हॉलीडे ट्रिप को पटौदी परिवार ने यादगार बना दिया.
ये भी पढ़ेंः 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress Of Bollywood Actresses)
Link Copied
