Link Copied
स्विट्ज़रलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं तैमूर, देखें पिक्स (Taimur, Kareena Kapoor And Saif Ali Khan In A Pic From Their Switzerland Vacation)
सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan), करीना कपूर ख़ान (Kareena Kapoor Khan) और उनके बेटे (Son) तैमूर अली ख़ान (Taimur Ali Khan) स्विट्ज़रलैंड में छुट्टियां (Switzerland Vacation) मना रहे हैं. वे वहां बर्फ़ का जमकर आनंद उठा रहे हैं. उनके वेकेशन की पिक्चर इस बात का सबूत है. पटौदी परिवार का साथ देने के लिए नताशा पूनमवाला और उनका परिवार भी स्विज़रलैंड पहुंचा है. नताशा पूनमवाला ने वहां की पिक्चर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस पिक्चर में करीना ने यलो जैकेट और व्हाइट ट्राउज़र पहन रखा है, जबकि सैफ ने ब्लैक जैकेट पहना है. तैमूर ब्लैक जैकेट और ग्रे विंटर कैप में बेहद क्यूट दिख रहे हैं. पिक्चर में नताशा पूनमवाला, उनके पति अदार पूनमवाला और उनके बेटे में भी नज़र आ रहे हैं. नताशा ने इस पिक्चर को कैप्शन दिया है, विंटर वंडरफुल. आप भी देखिए यह क्यूट पिक...
आपको बता दें कि परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के बाद सैफरीना न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए लंदन चले गए और उसके बाद वे स्विट्ज़रलैंड के लिए रवाना हो गए. स्विस वेकेशन के कुछ और पिक्स....
कपूर परिवार का क्रिसमस ब्रंच....
क्रिसमस ईव सैफ ने अपने परिवार और बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया.
आपको याद दिला दें कि इस महीने में यह तैमूर का सेकेंड हॉलीडे है. इसके पहले उन्होंने 20 दिसंबर का अपना जन्मदिन केपटाउन,साउथ अफ्रिका में मनाया था. जहां सैफ व करीना किसी ऐड की शूटिंग के लिए गए थे. इस वर्क कम हॉलीडे ट्रिप को पटौदी परिवार ने यादगार बना दिया.
ये भी पढ़ेंः 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress Of Bollywood Actresses)