Link Copied
यश और रूही जौहर के साथ तैमूर की प्लेडेट, देखिए पिक्स (Taimur, Yash and Roohi on a Playdate, See Pics)
हम आपको इंटरनेट की आज की क्यूटेस्ट पिक्चर दिखा रहे हैं और इसका श्रेय करण जौहर का जाता है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी पिक शेयर की है, जिसमें करण के बेटे और बेटी यश (Yash) और रूही (Roohi) करीना कपूर ख़ान के बेटे तैमूर (Taimur) के साथ खेल रहे हैं. एक पिक्चर में तैमूर यश के साथ देखते नज़र आ रहे हैं. करण जौहर ने इस पिक्चर को कैप्शन दिया है ऑल हार्ट. करण जौहर ने एक और पिक्चर शेयर की है. जिसमें तैमूर और रूही कारपूलिंग करते नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि रविवार की शाम को तैमूर यश और रूही के साथ खेलने के लिए उनके घर गए थे. जहां ये पिक्चर्स निकाली गईं.
https://www.instagram.com/p/BpwJZ55DRZ1/
इसके अलावा तैमूर अक्सर अपनी बहन इनाया के साथ खेलते हुए नज़र आते रहते हैं. जिसके पिक्चर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते हैं. पर भी देखिए कुछ एेसी ही एक क्यूट पिक.
ये भी पढ़ेंः शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का जमावड़ा, देखें पिक्स (Salman Khan And Other Bollywood Celebs Attend Shilpa Shetty Kundra’s Diwali Party)