Close

फिल्म ‘बबली बाउंसर’ के रिलीज़ से पहले एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया फिल्ममेकर भंडारकर संग बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं सिद्धिविनायक मंदिर… (Tamannaah Bhatia And Director Madhur Bhandarkar Seek Blessings At Siddhivinayak Temple Ahead Of ‘Babli Bouncer’ Release)

अक्सर बॉलीवुड स्टार्स (bollywood stars) अपनी फ़िल्म रिलीज़ (film release) से पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak temple) जाकर बप्पा (Ganapati Bappa) का आशीर्वाद लेते देखे गए हैं और अब फ़िल्म बबली बाउन्सर (film bubli bouncer) के रिलीज़ से पहले फ़िल्म के डायरेक्टर मधुर भंडारकर (director Madhur Bhandarkar) फ़िल्म की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (actress Tamannaah Bhatia) संग सिद्धिविनायक में माथा टेकने पहुंचे.

दोनों ने बप्पा से फ़िल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया और फ़ोटोज़ भी क्लिक करवाई. उनको ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/Chm8Qf1F0u8/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

ये कोई पहली बार नहीं कि मधुर भंडारकर इस तरह फ़िल्म की सरलता के लिए सिद्धिविनायक पहुंचे हों, इससे पहले भी वो फ़िल हीरोइन के रिलीज़ के पहले करीना कपूर संग बप्पा के दरबार में हाज़िरी लगाते देखे गए थे.

तमन्ना इस दौरान एकदम ट्रेडिशनल लुक में काफ़ी प्यारी लगी. उन्होंने सफ़ेद रंग का सूट-सलवार पहना था और बालों को टाई किया था. कान में झुमके और लाइट मेकअप के साथ वो देसी अवतार में खूब जम रही थीं. वहीं मधुर ने रेड शर्ट और ब्लैक पैंट पहना हुआ था.

फ़िल्म बबली बाउन्सर में तमन्ना भाटिया पहली बार निर्देशक मधुर भंडारकर के साथ काम करती दिखेंगी. बीते दिनों फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक भी जारी हुआ था. फिल्म बबली बाउन्सर उत्तर भारत के वास्तविक 'बाउंसर टाउन' असोला फतेपुर में स्थापित एक महिला बाउंसर की कहानी है. ये कहानी भले ही काल्पनिक है लेकिन तमन्ना को ये किरदार काफ़ी रोमांचक और दिलचस्प लगा.

अब देखना है कि जहां एक ओर इन दिनों बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड के चलते फ़िल्में फ़्लॉप हो रही हैं वहीं मधुर की इस फ़िल्म को बप्पा का कितना आशीर्वाद मिल पाता है और तमन्ना की तमन्ना दर्शक कितनी पूरी कर पाते हैं,

Photo/Video Courtesy: Instagram/manav.manglani/ Twitter

Share this article