तमन्ना भाटिया और विजय भाटिया उन कपल्स में से हैं जो अक्सर प्रोफेशनल लाइफ में एक दूसरे को चीयर करते रहते हैं. हाल ही में विजय वर्मा को फिल्म दहाड़ में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए 'एशियन एकेडमी अवॉर्ड्स का बेस्ट एक्टर का खिताब मिला. इस को अवॉर्ड को मिलने से जितने खुश विजय वर्मा है, उस से कहीं ज्यादा खुश उनकी गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया है.
एशियन एकेडमी अवॉर्ड की तरफ से बॉयफ्रेंड विजय वर्मा को बेस्ट एक्टर का मिलने के बाद अवॉर्ड भाटिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक्टर की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में विजय वर्मा अपने अवॉर्ड के साथ बेहद खुश नज़र आ रहे है. एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड की एक और फोटो शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस ने विजय वर्मा की फोटो के ऊपर उँगलियों से हार्ट बनाया है.
साथ में एक्ट्रेस ने स्वीट सा नोट भी लिखा है- Woohhoooo (साथ में एक्ट्रेस डांस करने वाले इमोजी बनाए हैं). @asianacademycreativeawards में इस बड़ी जीत को हासिल कर भारत अपने गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
तमन्ना भाटिया से पहले विजय ने अवॉर्ड जीतने पर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की थी, साथ में एक इमोशनल नोट भी लिखा- जब आप कोई अवॉर्ड जीतते हैं तो यह बहुत अमेज़िंग होता है. लेकिन इस बार ये अवॉर्ड और भी खास है. क्योंकि आपकी जीत आपके देश की जीत है. मुझे प्रतिष्ठित एशियाई अकादमी की तरफ से फिल्म दहाद में मेन किरदार निभाने के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
एक्टर की इस पोस्ट पर उनकी लवलेडी तमन्ना ने भी अपना रिएक्शन दिया है.