
तम्मा तम्मा का क्रेज़ अब भी बरकरार है. संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म
थानेदार का सुपरहिट गाना
तम्मा तम्मा... एक बार फिर नए अंदाज़ में लिया गया है फिल्म
बद्रीनाथ की दुल्हनिया में. वरुण धवन और आलिया भट्ट ने फिल्म के इस दूसरे गाने में भी कमाल का डांस किया है. ओरिजनल गाने को बप्पी लाहिरी और अनुराधा पौडवाल ने गाया था. इस गाने को रीक्रिएट किया गया है, जिसमें ओरिजनल गाने में आपको बादशाह की आवाज़ भी सुनाई देगी. ये नया सॉन्ग ओरिजनल गाने की ही तरह काफ़ी एनर्जेटिक है. देखें वीडियो.
https://www.youtube.com/watch?v=EEX_XM6SxmY
इस गाने के प्रमोशन के लिए वरुण धवन और आलिया भट्ट दोनों ही ओरिजनल गाने के स्टार्स यानी संजय दत्त और माधुरी दीक्षित से मिले. माधुरी के साथ तो दोनों ने तम्मा तम्मा का सिग्नेचर डांस स्टेप भी सीखा.
https://www.instagram.com/p/BQUm2VrD7md/?taken-by=aliaabhatt
प्रियंका सिंह