बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की कई फ़िल्में आनेवाली हैं। तापसी अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म 'लूप लपेटा' का एक लुक शेयर किया है जिसमे तापसी बिल्कुल अलग ही हेयर स्टाइल में नज़र आ रही हैं. तापसी के इस लुक को देखकर उनके फैंस भी अचम्भे में हैं और तापसी की इस तस्वीर पर उन्हें काफी अलग अलग कमेंट सुनने को मिल रहे हैं. तापसी पन्नू ने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ लिखा,'पहली बार कुछ नया आपने आखिरी बार कब किया था.'
तापसी पन्नू की इस तस्वीर पर उन्हें काफी दिलचस्प कमेंट भी मिल रहे हैं. तापसी के एक फॉलोवर ने लिखा, 'बाली बालों में,कान खाली ! गजब स्टाइल है बहन !! दरअसल तापसी ने फिल्म 'लू लपेटा' में अलग स्टाइल रखा है.इस तस्वीर में तापसी बालों में बालियां लटकाएं नज़र आ रही हैं. लोगों को उनका स्टाइल खूब भा रहा है.इसके अलावा तापसी ने अपने इंस्टग्राम अकॉउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं.इन तस्वीरों में तापसी नेट पर क्रिकेट प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही हैं. ये दोनों तस्वीरें तापसी की अगली फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' का है, जिसमे तापसी क्रिकेटर मिताली राज का किरदार निभाएंगी. तापसी को इस समय मिताली राज की दोस्त और पूर्व क्रिकेटर नूशीन अल खादिर कोचिंग दे रही हैं.
तापसी पन्नू अपनी हर फिल्म को लेकर खूब मेहनत करती दिखाई देती हैं. फिल्म 'रश्मि राकेट' के लिए भी उन्हें जिम और फील्ड पर काफी पसीना बहाते देखा गया था.अपने हर किरदार को तापसी एक चुनौती मानती हैं.
फिल्म 'रश्मि राकेट' की शूटिंग ख़त्म करने के बाद तापसी ने फिल्म 'लूप लपेटा' का गोवा का शेडूल पूरा किया है. और अब तापसी फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' की तैयारी में जुट चुकी हैं. तापसी के पास कई फ़िल्में हैं.तापसी की आने वाली फ़िल्में 'रश्मि राकेट', 'शाबाश मिट्ठू' ,'हसीं दिलरुबा' हैं. इनके अलावा तापसी पन्नू' जर्मन हिट फिल्म 'रन लोला रन' की हिंदी रीमेक 'लूप लपेटा' में लीड रोल में नज़र आएंगीं.