Close

टी-टाइम स्नैक्स: चटपटा मसालेदार काजू (Tea- Time Snacks: Chatpata Masaledaar Kaju)

गर्मियों का मौसम है और शाम के लिए कुछ टेस्टी और स्वादिष्ट स्नैक्स बनाने की सोच रहे हैं, चटपटे मसालेदार काजू बना सकते हैं. ये खाने में बहुत टेस्टी होते हैं और फटाफट बह बा जाते हैं.


सामग्री:

  • 1 कप काजू
  • 1 टेबलस्पून घी
  • आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
  • नमक और चाट मसाला स्वादानुसार
  • 1-1 टीस्पून जीरा पाउडर और काला नमक

    विधि:
  • पैन में घी गरम करके काजू को सुनहरा होने तक तल लें.
  • सारे पाउडर मसाले डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • चाय के साथ सर्व करें.

Share this article