Close

बच्चों को सिखाएं गुड मैनर्स (Teach Good Manners to your children)

12 बच्चे अक्सर बड़ों की देखादेखी करते हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चे अच्छा व्यवहार करें, बड़ों का आदर-सम्मान करें, तो इसके लिए आप ख़ुद भी नियंत्रित व संतुलित व्यवहार करें. आइए, बच्चों को गुड मैनर्स सिखाने से जुड़ी छोटी-छोटी बातों के बारे में जानें. घर बच्चों के लिए व्यावहारिक ज्ञान की पाठशाला होती है, जहां बच्चा अपने पैरेंट्स की संगत में रहकर अपने भावी जीवन की भूमिका बनाता है. अच्छे खान-पान, रहन-सहन, चरित्र व संस्कारों का बच्चे पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. बच्चे के संपूर्ण जीवन पर मां व घर-परिवार के सदस्यों के संस्कारों का गहरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए यह बेहद ज़रूरी हो जाता है कि बच्चों को शुरुआत से ही मैनर्स-एटीकेट्स सिखाएं. उचित व्यवहार करना सिखाएं: अपने बच्चों को ऐसे संस्कार व शिक्षा दें कि वे बड़ों का आदर करें. उन्हें उचित मान-सम्मान दें. उनका अभिवादन करें. उनके प्रति सद्व्यवहार रखें व छोटों के प्रति उन्हें प्यार, त्याग व धैर्यपूर्ण व्यवहार करना सिखाएं. अपने बच्चों पर भरोसा रखें: अपने बच्चों को दिए गए संस्कारों पर भरोसा करें. उनके सुख-दुख में पूरी तरह से उनके साथ रहें. इससे माता-पिता व बच्चों के बीच अटूट भावनात्मक रिश्ता बन जाता है. लेकिन बच्चों पर आंख बंद करके भरोसा करना कभी-कभी हानिकारक भी हो जाता है. अतः उन पर पूरी निगरानी भी रखें. धैर्य से काम लेना सिखाएं: यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चे संस्कारी बनें, गुड मैनर्स व एटीकेट्स का पालन करें, तो उनकी बात सुनें, उनका कहना मानें व कोई भी कार्य करने से पूर्व उनकी अनुमति व सलाह लें. इसके लिए आपको स्वयं धैर्य से काम लेना होगा. साथ ही किसी भी काम के लिए बच्चे पर दबाव न डालें. छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ न बनाएं. अनुशासन की भावना डालें: उन्हें समय से उठने-बैठने, कार्य करने, पढ़ने-लिखने, खेलने-कूदने, खाने-पीने के तौर-तरी़के सिखाएं. वे अपना छोटा-मोटा कार्य स्वयं करें व समय पर करें. हमेशा चुस्त-दुरुस्त रहें. अनुशासन की शिक्षा उन्हें बचपन से ही दें. लेकिन इन सब के साथ उन्हें अपनी तरह से जीने की आज़ादी भी दें. आत्मनिर्भर बनाएं: यदि वे अपना पूरा होमवर्क करते हैं, समयानुसार सभी कार्य करते हैं, तो उन्हें दोस्तों के साथ खेलने, टीवी देखने का समय दें. उनके रोज़मर्रा के कार्य, जैसे- स्कूल के लिए स्वयं तैयार होना, जूते पॉलिश करना, अपने क़िताबों-कॉपियों पर कवर चढ़ाना, स्कूल जाने से पूर्व व आने के बाद अपनी ड्रेस, बुक्स, बैग को उचित स्थान पर रखना, अपने कमरे, टेबल को साफ़-सुथरा रखना आदि आदतें उन्हें बचपन से ही सिखाएं. बच्चों को खेल-खेल में बहुत कुछ सिखाया जा सकता है. अपने बच्चों को इ़ज़्ज़त दें: इससे उनके मन में आपके प्रति मान-सम्मान और भी बढ़ जाएगा. कभी भी उनके दोस्तों व मेहमानों के सामने उनकी उपेक्षा न करें. उसे मारे-पीटे नहीं. उसे डांटें नहीं, गालियां न दें, वरना वे आक्रामक, उद्दंड व ज़िद्दी हो जाएंगे. अपने बच्चों की तुलना अन्य बच्चों से न करें, क्योंकि हर बच्चे का अपना अलग अस्तित्व होता है. बच्चों के दोस्तों से नफ़रत न करें. न ही आप उन पर उन बच्चों से दोस्ती करने का दबाव डालें, जिन्हें आप पसंद करते हैं. उन्हें समझाएं कि उन्हें बड़े भाई-बहन, मम्मी-पापा, दादा-दादी व बड़े-बुज़ुर्गों की इ़ज़्ज़त करना, मान-सम्मान करना चाहिए. इसके लिए ज़रूरी है कि आप भी अपने बड़ों की रिस्पेक्ट करें. रिश्तों व रिश्तेदारों के संबंध में जानकारी दें: अपने बच्चों को समझाएं कि किस व्यक्ति से उनका क्या रिश्ता है. बच्चों को समयानुसार उन लोगों से मिलवाएं व उन रिश्तेदारों के संबंध में जानकारियां दें. इससे वेे उन रिश्तों के प्रति आकर्षित होंगे, प्रेम रखेंगे व उनके लिए ज़िंदगी में हर रिश्ते की अलग अहमियत होगी. उन्हें हर रिश्ते की मर्यादाएं सिखाएं व समझाएं. आप भी अपने सगे-संबंधियों के प्रति मधुर प्रेम व सद्व्यवहार रखें, क्योंकि बच्चे जैसा बड़ों को देखते हैं, वैसा ही व्यवहार करते हैं. 14
कुछ ख़ास टिप्स
कभी-कभी बच्चों को अपने साथ शॉपिंग पर, बैंक में व अन्य जगहों पर लेकर जाएं. इससे उन्हें घर व बाहर के कामकाज की सही जानकारी प्राप्त होगी. बच्चों से घरेलू काम करवाएं, जैसे- बागवानी, परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों से फ़ोन पर बातें करना, रोज़मर्रा की चीज़ें लाना, अपने छोटे भाई-बहनों को स्कूल व ट्यूशन छोड़ना, लाना व उन्हें पार्क आदि में घुमाना, खिलाना ऐसे कई काम हैं, जिन्हें करने में बच्चे बख़ूबी क़ामयाब हो सकेंगे. इससे पैरेंट्स को मदद भी मिलेगी व बच्चे बहुत कुछ आसानी से भी सीख लेंगे.
बच्चों को शादी-ब्याह, पार्टी, फंक्शन, रेस्टॉरेंट आदि में ले जाते समय कई बातों का ख़याल रखना चाहिए. क्या है इससे संबंधित बेसिक गुड मैनर्स व एटीकेट्स, आइए जानें.
छोटे, बड़े व बुज़ुर्गों से मिलने पर यथानुसार हाय-हैलो, नमस्ते, गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग आदि से उनका अभिवादन करें. ग़लती से किसी को हाथ लग जाने पर, ग़लत बोल देने पर, छींकने, दो लोगों द्वारा बात करते समय बीच में अपनी बात कहने पर... इत्यादि के समय ‘सॉरी’ या फिर ‘माफ़ कीजिएगा’ कहें. सिचुएशन व ज़रूरत के अनुसार बच्चों को प्लीज़, थैंक्स या धन्यवाद कहना, मैं आपकी क्या मदद कर सकता/सकती हूं, पहले आप... आदि सामान्य शिष्टाचार के बारे में ज़रूर बताएं. 15
डायनिंग टेबल पर खाना खाते समय बच्चे को निम्नलिखित टेबल मैनर्स के बारे में बताएं.
लैप पर नैपकीन रखें. दाएं हाथ में स्पून और बाएं हाथ में फोक (कांटा) लेकर धीरे-धीरे बिना आवाज़ किए चबाते हुए भोजन करें. खाने में जल्दबाज़ी न करें और न ही भोजन को प्लेट से गिराएं. डकार न लें और न ही बात करते या हंसी-मज़ाक करते समय मुंह से थूक, भोजन आदि निकलने दें. किसी से कुछ पूछना या लेना हो तो एक्सक्यूज़ मी या प्लीज़, क्या मैं यह ले सकता/सकती हूं, योर वेलकम, पहले आप, थैंक्स आदि शब्दों को टेबल मैनर्स में शामिल करें. बच्चे किसी से भी कोई पर्सनल सवाल न करें, इस बात का ख़ास ख़याल रखें.
- संध्या चतुर्वेदी

Share this article