Close

दांतों के बीच का गैप देता है ये संकेत, जानें दिलचस्प बातें (The gap between the teeth gives these signs, know interesting things)

हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, दांतों के बीच गैप होना ससुराल से लाभ का सूचक होता है. मान्यताओं की मानें तो दांतों के बीच गैप होना उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है. जानें इनसे जुड़ी और भी दिलचस्प बातें.

कभी-कभी हम जिन बातों को लेकर परेशान रहते हैं या फिर जिसे अपनी कमी समझते हैं, वही हमारे लिए भाग्यशाली सिद्ध होती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं दांतों के बीच में गैप यानी जो खाली जगह होती है उसकी. अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोगों के दांतों के बीच में गैप होता है, जिसे लेकर वे काफ़ी सजग रहते हैं और कई बार उन्हें इसे लेकर हीनभावना भी महसूस होती है. यदि आप उन लोगों में शामिल हैं, तो बेफिक्र हो जाएं. यह आपके फेस वैल्यू के अनुसार भले ही ठीक न हो, पर शास्त्रों के अनुसार इसे लकी समझा जाता है.

  • सामुद्रिक शास्त्र की बात करें, तो उनका यह मानना है कि जिन लोगों के दांतों के बीच गैप होता है, वे बुद्धिमान होने के साथ-साथ क्रिएटिव भी होते हैं.
  • अपनी ज़िंदगी में बेहद सफल रहते हैं. कामयाबी इनके कदम चूमती है.
  • ये बेसिर पैर की बातों से दूर रहते हैं.
  • इस तरह के लोग सरल स्वभाव के
    होते हैं.
  • सदा दूसरों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के ल‍िए ज़िम्‍मेदार होते हैं ये दो ग्रह… (Which Planets Are Responsible For Breakup?)

  • खुले विचारों के होने के कारण इनके मन में किसी भी तरह की चालाकी नहीं होती. ना ही किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रहती है.
  • ये शांत भाव से अपना काम करने में यक़ीन रखते हैं.
  • जॉब करनेवाले ऐसे लोगों का भविष्य उज्ज्वल रहता है. इन्हें अपनी फील्ड में काफ़ी सक्सेस मिलती है.
  • इनका पॉज़िटिव एटीट्यूड इन्हें आगे बढ़ने और कदम-दर-कदम पर सफलता प्राप्त करने में मदद करता है.

दांतों के गैप देते हैं ये संकेत

  • एस्ट्रोलॉजर व्यक्ति विशेष के चेहरे या फिर माथे को देखकर उनके भविष्य के बारे में बहुत कुछ बता देते हैं. उसी तरह दांतों के बीच रिक्त स्थान को देखकर व्यक्ति के बारे में कई बातें जानी जा सकती हैं.
  • जिन लोगों के सामनेवाले दांतों के बीच में गैप होता है, वे हर तरह की समस्या का समाधान निकाल ही लेते हैं. उनमें उलझनों को दूर करने की गज़ब की क्षमता होती है.
  • ये ज़िंदादिली से जीना पसंद करते हैं. ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाते हैं. जीयो और जीने दो में यक़ीन रखते हैं. न यह किसी को परेशान करते हैं और न ही दूसरों से इन्हें प्रॉब्लम होती है. ये सुकून की ज़िंदगी जीना पसंद करते हैं.
  • वक़्त के साथ चलना और समय व परिस्थिति के अनुसार ख़ुद को ढाल लेने में माहिर होते हैं. रूढ़िवादी सोच से परे रहते हैं यानी दकियानूसी बातों में अधिक नहीं उलझते.
  • इस तरह के व्यक्ति अपने पार्टनर के लिए भी लकी होते हैं. इनके सौभाग्य से जीवनसाथी के जीवन में सुखदायी परिवर्तन आते हैं. ऐसे शख़्स अपने साथी को बेइंतहा प्यार-सम्मान देने के साथ उन्हें हर तरह से ख़ुश रखने की कोशिश करते हैं. निस्वार्थ प्रेम के साथ इनके प्यार का इज़हार करने का तरीक़ा भी निराला रहता है.
  • प्रतिभाशाली खिलाड़ी के गुण भी इनमें होते हैं. इनके व्यवहार से दूसरे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते. इनका एनर्जी लेवल काबिल-ए-तारीफ़ होता है. ये चाहे जिस फील्ड में जाएं, अपना सिक्का जमा ही लेते हैं.
  • खाने के साथ-साथ खिलाने के भी शौकीन होते हैं. इनके घर में खाने-पीने को लेकर कभी किसी क़िस्म की कोई कमी
    नहीं रहती.
  • ये साथ लेकर चलने में विश्‍वास रखते हैं. इसी कारण इनका सोशल नेटवर्क ज़बर्दस्त रहता है. सभी से इनके संबंध अच्छे रहते हैं, फिर चाहे वो परिवार, रिश्तेदार, कलीग, अड़ोसी-पड़ोसी हों या दोस्त. सभी के साथ प्रेमपूर्वक रहने की कला बख़ूबी जानते हैं.
  • ये क्रिएटिव होने के कारण हर काम को बेहतरीन तरी़के से करते हैं. इनकी मेहनत और लगन को देखकर बॉस, सीनियर भी इनके मुरीद हो जाते हैं. इनकी कामयाबी की राह में चाहे जितनी बाधाएं आएं, पर ये अपनी सोच और कड़ी मेहनत से हर बाधा को पार कर लेते हैं.
  • ऐसे व्यक्तित्व के लोग भले ही सामान्य हों, लेकिन अपनी प्रतिभा व काबिलियत के बल पर ख़ूब नाम कमाते हैं. अपनी मेहनत के बलबूते अपनी अलग पहचान बनाते हैं.
  • इनमें मनोरंजक तरीके से अपनी बात कहने की कला होती है. यही ख़ासियत इनके प्रोफेशन में काफ़ी मददगार साबित होती है.
  • ऐसे लोग लीक से हटकर चलना पसंद करते हैं और अपनी बात को कुछ इस तरह से पेश करते हैं कि सामनेवाला इनकी बात को काट ही नहीं पाता.
  • इन पर लक्ष्मी मेहरबान रहती है, इस कारण आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता. ससुरालपक्ष से भी बहुत मदद मिलते रहने के कारण धन की कभी कमी नहीं रहती.
  • पैसों से जुड़े किसी भी मामले में
    सोच-समझकर निर्णय लेते हैं. इनके अतिरिक्त सावधानी बरतने के स्वभाव के कारण धन को लेकर समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.

कुछ कमियां भी हैं…

  • ज़रूरत से ज़्यादा बोलने के कारण कई बार बोर करने लगते हैं.
  • यदि आप गॉसिप करने का शौक रखते हैं, तो ये आपके लिए बढ़िया कंपनी हैं, वरना गले की हड्डी.

यह भी पढ़ें: जब पत्नी का ग़ुस्सा हो आउट ऑफ कंट्रोल तो कैसे करें हैंडल? (How to handle when wife's anger is out of control?)

लड़कियां होती हैं लकी…

  • जिन लड़कियों के दांतों के बीच में गैप होता है, वे हर कार्य को जल्दी समझ कर समय से पहले पूरा कर लेती हैं. अपने इसी टैलेंट के कारण ये करियर में काफ़ी आगे बढ़ती हैं.
  • ये इतनी तेज दिमाग़ की होती हैं कि किसी भी तरह के मुश्किल काम को सरलता से कर लेती हैं.
  • इन्हें बंधन पसंद नहीं. यह अपने दम पर खुलकर ज़िंदगी एंजॉय करती हैं.
  • पूरी प्लानिंग करते हुए व़क्त के साथ चलती हैं.
  • केयरिंग और रोमांटिक नेचर की होती हैं.
  • खाने की शौकीन होने के साथ इन्हें कुकिंग करना भी पसंद होता है.
  • इनकी सहेलियों का दायरा काफ़ी बड़ा होता है.

- ऊषा गुप्ता

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article