Close

#द कपिल शर्मा शो: जल्द शुरू होगा कॉमेडी का नया सीजन, जानें क्या है शो का टाइम, डेट, कास्ट और बाकी डिटेल्स (The Kapil Sharma Show: New season Of Comedy Show To Begin Soon, Know Date, Time, Cast & Other Details)

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ऐसा सुनने में आ रहा है कि 'द कपिल शर्मा जल्द ही टीवी दोबारा प्रसारित होने वाला है. जी हां, ये बिलकुल सही खबर है. दर्शकों की बढ़ती डिमांड और सोशल मीडिया पर 'द कपिल शर्मा' शो की टीम के कलाकारों की बढ़ती दीवानगी को देखते हुए शो के मेकर्स ने यह तय किया है कि 'द कपिल शर्मा' शो बहुत जल्द दोबारा टीवी पर ऑनएयर किया जाएगा.

'द कपिल शर्मा' स्मॉल स्क्रीन का सबसे पॉप्युलर और दर्शकों द्वारा पसंद किया जाने वाला शो है. ये कॉमेडी शो केवल देश में ही नहीं, विदेशों में भी बहुत लोकप्रिय है. लेकिन इस शो को कुछ समय के लिए ऑफएयर कर दिया गया था. इसकी वजह थी कि शो के कलाकार कपिल शर्मा, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती और टीम के बाकी कलाकार लाइव परफॉरमेंस के लिए इंटरनेशनल टूर पर गए थे.  

इसी बीच शो के फैंस और उनके प्रशंसक टीवी शो 'द कपिल शर्मा' को मिस कर रहे हैं. बड़ी बेताबी के साथ दर्शक 'द कपिल शर्मा' के नए सीजन का इंतज़ार कर रहे हैं.

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार- ऐसा सुनने में आ रहा है कि ये कॉमेडी शो जल्द ही टेलीविज़न की स्क्रीन पर दोबारा दिखाया जाएगा। शो के मेकर्स दर्शकों की डिमांड पर इस शो को जल्दी ही शुरू करने वाले हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि ऑडियंस टीम की स्टार कास्ट की जबर्दस्त फैन है और सोशल मीडिया पर शो के कलाकारों की जबर्दस्त फैन-फॉलोइंग है. इसीलिए मेकर्स ने यह तय किया किया है कि द कपिल शर्मा' को बहुत जल्द टीवी पर दिखाया जाएगा.

एक पोर्टल साइट की रिपोर्ट में कपिल शर्मा शो के नए सीज़न के बारे में जानकारी दी. इस पोर्टल के अनुसार- कुछ महीनों के बाद शो की टीम नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है. इसी के साथ कपिल की टीम में कुछ और नए एक्टर दिखाई देंगे, जो शो में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे।

बता दें 'द कपिल शर्मा शो; का नया सीजन सितंबर में वापस आएगा और यह नया सीजन 3 सितंबर से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा.

स्टार कास्ट की बात करें तो शो में कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा सहित अन्य स्टार दिखाई देंगे. फिलहाल तो शो की टीम कनाडा के टोरंटो और वैंकुवर में अपना पहला लाइव शो परफॉर्म करने के लिए गई है.

और भी पढ़ें: अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशन में बिजी हुई Mom-To-Be आलिया भट्ट, खूबसूरत मिनी ड्रेस में एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप (Mom-To-Be Alia Bhatt Is Busy With Her Upcoming Film ‘Darlings’ Promotions, Actress Flaunts Baby Bump In Beautiful Mini Dress)

Share this article