महिलाओं के लिए प्रेग्नेंसी के समय कपड़ों का सिलेक्शन करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन करीना कपूर, नेहा धूपिया, सोहा अली खान सहित बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने प्रेग्नेंट महिलाओं की इस समस्या को बड़ी आसानी से हल कर दिया है. इन एक्ट्रेसेस ने अपने मैटर्निटी फैशन से सभी का दिल तो जीता ही, साथ ही यह भी साबित कर दिखाया कि प्रेग्नेंसी में भी आप अपना स्टाइल कायम रख सकते हैं-
करीना कपूर खान
बॉलीवुड की हॉटेस्ट और टैलेंट एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी के समय स्टाइलिश मैटरनिटी वियर का सिलेक्शन कर अपने बेहतरीन फैशन सेंस का परिचय दिया है. उन्होंने अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी के दर्जन हैवी गाउन से लेकर हाई स्लिट ड्रेसेस तक, सब कुछ पहना था और यह है कि सभी ड्रेसेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
नेहा धूपिया
करीना कपूर के बाद एक्ट्रेस नेहा धूपिया का नाम आता है, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के आखिर समय तक काम किया और अपने प्रेग्नेंसी मोमेंट को खूब एंजॉय किया. इस दौरान नेहा रेड कारपेट पर ट्रेंडी और स्टाइलिश ड्रेसेस में पोज़ देने से नहीं शरमाई. उन्होंने ऐसे मेटरनिटी वियर का सिलेक्शन किया, जो उन्हें और ग्लैमर्स बनाए.
मीरा राजपूत
मीरा राजपूत हालाँकि एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन किसी सेलेब्रिटी से कम भी नहीं हैं. मीरा ने अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एन्जॉय किया. प्रेग्नेंसी के टाइम उन्होंने शरारा, मिनी ड्रेस, साड़ी से लेकर लूज़ टीशर्ट तक- सब कुछ पहना, जिसमें वे कंफर्ट फील कर सकें.
सोहा अली खान
सोहा अली बेशक फिल्मों में कम दिखाई देती हैं, लेकिन उनका स्टाइल लाजवाब. सोहा ने अपने लिए स्टाइलिश मैटरनिटी वियर का सिलेक्शन कर अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एंजॉय किया. उनका मैटरनिटी स्टाइल कबीले तारीफ था, जिसमें उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख था.
जेनेलिया डिसूजा
बबली गर्ल जेनेलिया ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसे मैटरनिटी ऑउटफिट का सिलेक्शन किया, जिसमें वे कंफर्ट फील करने के साथ-साथ फैशनेबले और स्टाइलिश भी दिखे.. उनका ये स्टाइल उनके प्रेग्नेंसी ग्लो को और भी बढ़ा रहा था.