Close

इन 9 इंडियन पॉलिटिशियन पर फिल्म बने तो ये एक्टर्स होंगे परफेक्ट चॉइस (These Bollywood actors Can perfectly Depict If Biopics Are Made On These Indian Politicians)

बॉलीवुड में बायोपिक का आजकल बड़ा ट्रेंड चल रहा है. बायोपिक किसी भी फेमस पर्सनालिटी की लाइफ पर आधारित फिल्म होती है. इंडियन पॉलिटिशियन की लाइफ पर भी कई फिल्में बन चुकी हैं, गांधी जी, आंबेडकर, सरदार पटेल, मोदी जी और बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक बन चुकी है. आज हम बात करेंगे कि अगर कुछ फेमस इंडियन पॉलिटिशियन पर फ़िल्में बनी, तो कौन से एक्टर्स उनके रोल के लिए परफेक्ट फिट होंगे.

परेश रावल: नरेंद्र मोदी

Paresh Rawal: Narendra Modi

हालांकि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी पर एक बायॉपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' पहले ही बन चुकी है, जिसमें विवेक ओबेरॉय ने मोदी जी की भूमिका निभाई थी, लेकिन अब अगर मोदी जी की लाइफ पर कोई फ़िल्म बनती है तो बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक परेश रावल नरेंद्र मोदी जी का रोल बहुत अच्छे से निभा सकते हैं. इन दोनों के भी कुछ बॉडी फीचर्स भी एक दूसरे से काफी मिलते हैं और परेश रावल इतने बेहतरीन एक्टर हैं कि वो मोदी जी के किरदार के साथ पूरा न्याय कर पाएंगे.

सौरभ शुक्ला: अमित शाह

Saurabh Shukla: Amit Shah

अगर हमारे गृहमंत्री अमित शाह जी की लाइफ पर बायोपिक बनती है, तो उनके रोल के लिए सौरभ शुक्ला से बेहतर कोई हो ही नहीं सकता. सत्या, बर्फी, जॉली एलएलबी, पीके जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर देनेवाले सौरभ शुक्ला अमित की शक्ल, पर्सनालिटी भी काफी हद तक अमित शाह जी से मिलती है और एक्टिंग के मामले में तो वो बेस्ट हैं ही.

कटरीना कैफ: सोनिया गांधी

Katrina Kaif: Sonia Gandhi

कटरीना फ़िल्म 'राजनीति' में एक फीमेल लीडर का रोल निभा चुकी हैं और भले ही फ़िल्म मेकर्स ने खुलकर न कहा हो, पर फ़िल्म में कटरीना वाला किरदार सोनिया गांधी से ही प्रेरित था. खैर अगर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की बायोपिक बनती है तो कटरीना उनके किरदार के लिए बिल्कुल फिट हैं. लुक्स और हाइट वगैरह के मामले में भी वो सोनिया गांधी के कैरेक्टर के लिए एकदम परफेक्ट हैं.

रणबीर कपूर: राहुल गांधी

Ranbir Kapoor: Rahul Gandhi

फिल्म 'राजनीति' में रणबीर ने भी पॉलिटिशियन का किरदार निभाया था. अब अगर भविष्य में कोई फ़िल्म मेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बायोपिक बनाने की सोचता है तो उनके रोल में रणबीर 100% फिट होते हैं.

कुमुद मिश्रा: अरविन्द केजरीवाल

Kumud Mishra: Arvind Kejriwal

हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर ‘एन इन्सिग्निफिकेंट मैन’ नाम की इस डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म पहले भी बन चुकी है, जो खासी चर्चा में रही थी. अगर उनकी लाइफ पर कोई बायोपिक फिल्म बनती हैं तो एक्टर कुमुद मिश्रा केजरीवाल का रोल अच्छे से निभा सकेंगे. कुमुद मिश्रा एक बेहतरीन एक्टर हैं और रांझणा, एयरलिफ्ट, सुल्तान, रुस्तम और जॉली एलएलबी-2 समेत दर्जनों फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं.

मनोज बाजपेयी – अरुण जेटली

Manoj Bajpayee - Arun Jaitley

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्व. अरुण जेटली बेहद लोकप्रिय नेता थे और उनका पॉलिटिकल करियर और जीवन बेहद दिलचस्प रहा है. अपने इस प्रिय नेता की बायोपिक दर्शक ज़रूर देखना चाहेंगे. अगर उन पर कोई बायोपिक बनती है, तो मनोज बाजपेयी से बेहतर उन्हें पर्दे पर कोई निभा ही नहं सकता. मनोज एक ऐसे एक्टर हैं जो किसी भी किरदार में जान फूंक सकते हैं. अरुण जेटली के रोल में भी वे बेस्ट लगेंगे.

विद्या बालन: सुषमा स्वराज

Vidya Balan: Sushma Swaraj

आम लोगों की अपार लोकप्रिय नेता स्व. सुषमा स्वराज जिनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता था कि उन्हें ट्वीटर पर एक करोड़ 20 लाख से अधिक लोग फॉलो करते थे. वो अब भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी बायोपिक देखना लोग ज़रूर पसन्द करेंगे. और सुषमा स्वराज के रोल को विद्या बालन से बेहतर और कौन निभा सकता है. विद्या बालन एक बेहतरीन और मैच्योर एक्ट्रेस हैं. ऐसे में सुषमा स्वराज या स्मृति इरानी के ऊपर यदि फिल्म बने तो विद्या एक परफेक्ट चॉइस रहेगी.

अजय देवगन: नितीश कुमार

अजय देवगन: नितीश कुमार

अगर बिहार के सीएम नितीश कुमार की लाइफ पर फ़िल्म बनती है तो ये रोल अजय देवगन को ही करना चाहिए. वे इस किरदार को बेहतर ढंग से निभा पाएंगे.


दिलजीत दोसांझ: नवजोत सिंह सिद्धू

Diljit Dosanjh: Navjot Singh Sidhu

पूर्व क्रिकेटर, राजनेता और टीवी पर्सनालिटी यानी हमारे पाजी नवजोत सिंह सिद्धू पर अगर फ़िल्म बनती है तो पंजाब के मशहूर एक्टर दिलजीत ही वे एक्टर हैं जो उनका किरदार बड़े पर्दे पर बखूबी कर सकते हैं.

Share this article