Close

अमीर घराने से ताल्लुक रखते हैं टीवी के ये मशहूर सितारे, इनका फैमिली बैकग्राउंड है काफी मज़बूत (These Famous TV Stars belong to Rich Families, Their Family Background is Very Strong)

टीवी सीरियल्स में अपनी दमदार अदायगी से घर-घर में मशहूर होने वाले कई सितारों को जहां अपने करियर के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है तो वहीं कई सितारों को नाम और शोहरत हासिल करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि टीवी के कई सेलेब्स मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जबकि कई सेलेब्स अमीर घराने से ताल्लुक रखते हैं. आज हम आपको टीवी के उन सितारों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका फैमिली बैकग्राउंड काफी मज़बूत है.

शहनाज गिल

'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुकीं शहनाज गिल ने हाल ही में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. बेशक, शहनाज अपने चुलबुले अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज का फैमिली बैकग्राउंड काफी मज़बूत है और वो अमीर परिवार से ताल्लुक रखती हैं. बताया जाता है कि उनके पिता राजनीति में काफी एक्टिव हैं. यह भी पढ़ें: रील और रियल लाइफ की सबसे पॉप्युलर जोड़ी आठ साल बाद फिर दिखेगी साथ, हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान इस शो में फिर आएंगे नज़र (Hiten Tejwani And Gauri Pradhan To Reunite On Screen For A TV Show After 8 Years, Deets Inside)

करण कुंद्रा

टीवी के जानेमाने एक्टर करण कुंद्रा एकता कपूर की नागिन तेजस्वी प्रकाश के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खासा सुर्खियों में रहते हैं. करण कुंद्रा काफी अमीर परिवार से आते हैं. बताया जाता है कि उनके पिता एक बिज़नेसमैन हैं, जबकि करण कुंद्रा का पंजाब में इंटरनेशनल कॉल सेंटर भी है.

रुपाली गांगुली

टीवी के हिट शो 'अनुपमा' में मुख्य भूमिका निभाने वाली रुपाली गांगुली ने अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. रुपाली आज घर-घर में अनुपमा के नाम से जाना जाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रुपाली का फैमिली बैकग्राउंड काफी मज़बूत रहा है. उनके पिता अनिल गांगुली एक जाने माने डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर हैं.

नकुल मेहता

टीवी के कई सीरियल्स में नज़र आ चुके नकुल मेहता किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. नकुल के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो वो एक रईस परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता प्रताप सिंह भारतीय फौज में अफसर थे, जबकि उनके परदादा लक्ष्मीलाल मेहता मेवाड़ रीज़न के मिलिट्री चीफ थे.

मोहिना कुमारी सिंह

टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह भी रॉयल फैमिली से आती हैं. अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली मोहिना रीवा के राज-परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्हें टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: ‘मैंने अपनी सहेली के पति से शादी नहीं की है’ सालों बाद अपनी शादी पर खुलकर बोलीं स्मृति ईरानी, कहा- ‘मोना मेरे बचपन की सहेली नहीं है, उन्हें इस गटर में मत घसीटो’ (‘I has not marry my best friend’s husband’ Smriti Irani reacts to a netizen who asks her if she married her friend’s husband: Mona is not my bachpan ki saheli)

कुशाल टंडन

टीवी के फेमस एक्टर कुशाल टंडन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. कुशाल टंडन का फैमिली बैकग्राउंड भी काफी स्ट्रॉन्ग है. बताया जाता है कि उनके पिता बिल्लु टंडन उत्तर प्रदेश में ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article