Close

‘मैंने अपनी सहेली के पति से शादी नहीं की है’ सालों बाद अपनी शादी पर खुलकर बोलीं स्मृति ईरानी, कहा- ‘मोना मेरे बचपन की सहेली नहीं है, उन्हें इस गटर में मत घसीटो’ (‘I has not marry my best friend’s husband’ Smriti Irani reacts to a netizen who asks her if she married her friend’s husband: Mona is not my bachpan ki saheli)

टीवी की फेवरेट बहू से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का कामयाब सफर तय करनेवाली स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भले ही अब एक्टिंग से दूर पॉलिटिक्स में बिजी हो गई हैं, लेकिन उनके फैन्स के लिए आज भी स्मृति उनकी फेवरेट बहू तुलसी (tv's favourite bahu Tulsi) ही हैं और वो उनसे आज भी वही कनेक्शन फील करते हैं. इसीलिए तो सोशल मीडिया पर उन पर जमकर प्यार लुटाते हैं. स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन रखा, जहां उन्होंने अपने फैंस के सवालों का खुलकर जवाब दिया और पहली बार अपनी शादी का सच भी फैंस को बताया.

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) उन पॉलिटीशियन में से हैं, जो बिना किसी डर के अपनी बात खुलकर बोलती हैं. ऐसे में जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने फैंस के लिए Ask Me Anything सेशन रखा तो उन्होंने ना सिर्फ पॉलिटिक्स पर बिंदास बातें की, बल्कि शादी के सालों बाद शादी का सच भी बताया.

स्मृति के बारे में हमेशा ये कहा जाता है कि उन्होंने अपनी ही बेस्ट फ्रेंड का घर तोड़ा है और अपनी सहेली के पति से शादी रचा ली है. कल Ask Me Anything ke दौरान एक यूजर ने उनके पति जूबिन ईरानी (Zubin Irani) की पहली पत्नी को लेकर सवाल कर दिया और पूछा, "आपकी शादी आपके फ्रेंड के पति से हुई है क्या?" इस सवाल पर गुस्सा होने या सवाल को टालने की बजाय स्मृति ने अपने रिश्ते का सच बयां किया.

स्मृति ने उस शख्स को जवाब देते हुए कहा, "नहीं जी मोना मेरी बचपन की सहेली नहीं है. मोना मुझसे 13 साल बड़ी है… इसलिए उसका मेरी बचपन की सहेली होने का कोई सवाल ही नहीं है… वो फैमिली है, पॉलिटिशियन नहीं, इसलिए उन्हें इस गटर में मत घसीटो… मुझसे सवाल जवाब करो, मेरे साथ बहस करो, मुझे नीचा दिखाओ, लेकिन अपने साथ एक ऐसे इंसान को गटर में मत घसीटो जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. वो इज्जत डिजर्व करती हैं."

पर्सनल लाइफ को लेकर स्मृति ने जिस तरह बेबाकी से जवाब दिया, उसकी लोग तारीफ भी कर रहे हैं, क्योंकि इससे पहले किसी भी पॉलिटीशियन ने ऐसा नहीं किया था.


Share this article