Close

पत्नी को छोड़ गर्लफ्रेंड के प्यार में दीवाने हुए ये सितारे, किसी ने रचाई शादी तो किसी को पंसद आया लिव-इन में रहना (These Stars Left Their Wives and Fell in Love with Their Girlfriends, Some Got Married and Some Liked Living in Live-in)

अपने अलग-अलग किरदारों से बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने वाले बॉलीवुड के कई स्टार्स दर्शकों के दिलों पर सालों से राज कर रहे हैं. बेशक इन सितारों की प्रोफेशनल लाइफ कमाल की रही है, लेकिन पर्सनल लाइफ में इन्हें काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़े हैं. कई सितारे जहां अपनी मैरिड लाइफ में खुश हैं तो कई सितारों ने सालों बाद अपनी पत्नी से अलग होकर किसी और का हाथ थाम लिया. उनमें से कुछ दूसरी बार दूल्हा भी बने, जबकि कुछ ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहना शुरु कर दिया. हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के प्यार में दीवाने हो गए. इनमें भी एक एक्टर तो ऐसे हैं जो दूसरी बार शादी किए बिना ही अपनी गर्लफ्रेंड के बच्चे के पापा भी बन गए.

अर्जुन रामपाल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अर्जुन रामपाल का नाम बॉलीवुड के हैंडसम हंक में शुमार है. उन्होंने मैहर जेसिया से पहली शादी की थी और पहली शादी से उनकी दो बेटियां भी हैं, लेकिन फिर शादी के करीब 21 साल बाद वो अपनी पत्नी से अलग हो गए. पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद उन्होंने अफ्रीकन मॉडल गैब्रियाला को डेट करना शुरु किया. अर्जुन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ न सिर्फ लिव-इन में रहने लगे, बल्कि बिना शादी किए ही वो एक बेटे के पिता भी बन गए. यह भी पढ़ें: सलमान खान को पसंद नहीं करती थीं सुष्मिता सेन, लेकिन एक वाकये के बाद दोनों में हो गई पक्की वाली दोस्ती (Sushmita Sen Did not Like Salman Khan, But They Became Became Friends After one Incident)

अरबाज खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के भाई अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी, लेकिन शादी के करीब 19 साल बाद दोनों के रिश्ते में दरार पड़ी और एक मोड़ पर आकर दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक के बाद जहां मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में आ गईं तो वहीं अरबाज खान मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. कहा जाता है कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे हैं.

फरहान अख्तर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फरहान अख्तर बॉलीवुड एक मल्टीटैलेंटेड स्टार हैं, जो बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ कमाल के डायरेक्टर, सिंगर और राइटर भी हैं. उन्होंने पहली शादी अधुना से की थी और कपल की एक बेटी भी है. हालांकि शादी के कई सालों बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. तलाक के बाद फरहान शिबानी दांडेकर के साथ रिलेशनशिप में आए और काफी समय तक लिव-इन में रहने के बाद दोनों ने साल 2022 में शादी कर ली.

सैफ अली खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री अमृता सिंह से पहली शादी की थी. शादी के 13 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. पहली शादी से सैफ के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. अमृता से अलग होने के बाद उन्होंने करीना कपूर को डेट किया और फिर कुछ समय तक लिव-इन में रहे, बाद में दोनों ने शादी रचा ली. शादी के बाद करीना ने दो बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान को जन्म दिया.

आमिर खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी फिल्मों के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने रीना दत्ता से लव मैरिज की थी. शादी के बाद कपल दो बच्चों के पैरेंट्स भी बनें, लेकिन फिर शादी के 16 साल बाद आमिर ने अपनी पत्नी रीना को छोड़कर किरण राव के डेट करना शुरु कर दिया. पहली पत्नी से तलाक के बाद ही उन्होंने किरण राव से शादी कर ली थी, जिनसे उन्हें एक बेटा है. हालांकि अब वो किरण राव से भी अलग हो चुके हैं. यह भी पढ़ें: सलमान खान को पसंद नहीं करती थीं सुष्मिता सेन, लेकिन एक वाकये के बाद दोनों में हो गई पक्की वाली दोस्ती (Sushmita Sen Did not Like Salman Khan, But They Became Became Friends After one Incident)

ऋतिक रोशन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन ने पहली शादी सुजैन खान से की थी, जिनसे उन्हें दो बेटे हैं. हालांकि शादी के कई साल बाद कपल ने तलाक ले लिया. तलाक के कई साल बाद उनका नाम सबा आजाद से जुड़ा. पिछले साल ऐसी खबरें आई थीं कि सबा के साथ लिव-इन में रहने के लिए ऋतिक ने एक अपार्टमेंट लिया है, लेकिन ऋतिक ने लिव-इन में रहने वाली खबर से इनकार कर दिया था. हालांकि हाल ही में उन्हें सबा के साथ एनएमएसीसी (नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर) के इवेंट में साथ देखा गया था.

Share this article