Close

करोड़ों में खेलते हैं ‘गुम है किसी के प्यार में’ के ये सितारे, नेट वर्थ जानकर दंग रह जाएंगे आप (These Stars Of ‘Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein’ Play In Crores, You Will Be Stunned To Know The Net Worth)

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ऑडियंस के दिलों में अपनी खास जगह बना चुका है. हालांकि सीरियल में लगातार दिखाए जाने वाले सई और विराट की जिंदगी में होने वाले उथल पुथल से ऑडियंस थोड़े नाराज रहते हैं. लेकिन लोगों को ये शो काफी पसंद आ रहा है. खैर सीरियल में जो भी हो रहा हो, यहां हम बात कर रहे हैं इस सीरियल के कुछ कलाकारों की नेट वर्थ के बारे में, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. इन्होंने अपनी मेहनत और लगन से शोहरत तो हासिल की ही है, साथ ही अच्छी खासी दौलत भी हासिल की है. आइए जानते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' के कास्ट की नेटवर्थ के बारे में.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

नील भट्ट - सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' विराट का किरदार निभाने वाले एक्टर नील भट्ट काफी दौलतमंद हैं. सीरियल में उन्होंने आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभाया है. वहीं असल जिंदगी में उनके नेट वर्थ की बात करें तो वो 5 मीलियन डॉलर है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या शर्मा - एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' पाखी का रोल प्ले कर रही हैं. हालांकि सीरियल में उनके निगेटिव किरदार के लिए उन्हें हमेशा ट्रोल किया जाता रहा है, लेकिन फिर भी वो अपने काम को काफी दिल से करती हैं. ऐश्वर्या शर्मा के नेटवर्थ की बात करें तो वो 20 करोड़ रुपए के करीब है.

ये भी पढ़ें: भारती सिंह का सबसे बड़ा सपना रह गया अधूरा, जिसका हमेशा रहेगा उन्हें पछतावा (Bharti Singh’s Biggest Dream Remained Unfulfilled, Which She Will Always Regret)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आयशा सिंह - सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई के किरदार में नजर आ रही हैं एक्ट्रेस आयशा शर्मा. वो सीरियल में डॉक्टर का रोल प्ले कर रही हैं. आयशा शर्मा के असल जिंदगी की बात करें तो वो भी करोड़पति हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयशा शर्मा की नेट वर्थ 30 करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से बिग बॉस के घर में किसी लड़के के करीब नहीं जातीं निम्रत कौर, पता चल गई वजह (So Because Of This Nimrat Kaur Does Not Go Close To Any Boy In Bigg Boss House, Got To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

किशोरी शहाणे - सीरियल में सई और पाखी की मामी सास का किरदार निभाने वाली किशोरी शहाणे ने भी इस सीरियल से काफी शोहरत हासिल की है. इसमें कोई शक नहीं कि वो काफी शानदार एक्ट्रेस हैं. रियल लाइफ में उनके नेट वर्थ की बात करें तो वो करीब 5 मीलियन डॉलर के करीब है.

ये भी पढ़ें: जब शहनाज गिल ने अंग्रेजी में लिखा था लव लेटर, जानकर हंसी छूट जाएगी आपकी (When Shahnaz Gill Wrote Love Latter In English, You Will Laugh Knowing)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शीतल मौलिक - सालों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस शीतल मौलिक सीरिल 'गुम है किसी के प्यार में' सोनाली काकू का किरदार निभा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शीतल मौलिक की कुल नेट वर्थ करीब 20 करोड़ रुपए है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

विहान वर्मा - एक्टर विहान वर्मा टीवी इंडस्ट्री में नए हैं. सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' उनका पहला ही शो है. बावजूद इसके उनकी नेटवर्थ भी अच्छी खासी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विहान वर्मा की कुल नेट वर्थ करीब 70 से 75 लाख रुपए है.

Share this article