टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ऑडियंस के दिलों में अपनी खास जगह बना चुका है. हालांकि सीरियल में लगातार दिखाए जाने वाले सई और विराट की जिंदगी में होने वाले उथल पुथल से ऑडियंस थोड़े नाराज रहते हैं. लेकिन लोगों को ये शो काफी पसंद आ रहा है. खैर सीरियल में जो भी हो रहा हो, यहां हम बात कर रहे हैं इस सीरियल के कुछ कलाकारों की नेट वर्थ के बारे में, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. इन्होंने अपनी मेहनत और लगन से शोहरत तो हासिल की ही है, साथ ही अच्छी खासी दौलत भी हासिल की है. आइए जानते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' के कास्ट की नेटवर्थ के बारे में.
नील भट्ट - सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' विराट का किरदार निभाने वाले एक्टर नील भट्ट काफी दौलतमंद हैं. सीरियल में उन्होंने आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभाया है. वहीं असल जिंदगी में उनके नेट वर्थ की बात करें तो वो 5 मीलियन डॉलर है.
ऐश्वर्या शर्मा - एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' पाखी का रोल प्ले कर रही हैं. हालांकि सीरियल में उनके निगेटिव किरदार के लिए उन्हें हमेशा ट्रोल किया जाता रहा है, लेकिन फिर भी वो अपने काम को काफी दिल से करती हैं. ऐश्वर्या शर्मा के नेटवर्थ की बात करें तो वो 20 करोड़ रुपए के करीब है.
आयशा सिंह - सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई के किरदार में नजर आ रही हैं एक्ट्रेस आयशा शर्मा. वो सीरियल में डॉक्टर का रोल प्ले कर रही हैं. आयशा शर्मा के असल जिंदगी की बात करें तो वो भी करोड़पति हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयशा शर्मा की नेट वर्थ 30 करोड़ रुपए है.
किशोरी शहाणे - सीरियल में सई और पाखी की मामी सास का किरदार निभाने वाली किशोरी शहाणे ने भी इस सीरियल से काफी शोहरत हासिल की है. इसमें कोई शक नहीं कि वो काफी शानदार एक्ट्रेस हैं. रियल लाइफ में उनके नेट वर्थ की बात करें तो वो करीब 5 मीलियन डॉलर के करीब है.
शीतल मौलिक - सालों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस शीतल मौलिक सीरिल 'गुम है किसी के प्यार में' सोनाली काकू का किरदार निभा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शीतल मौलिक की कुल नेट वर्थ करीब 20 करोड़ रुपए है.
विहान वर्मा - एक्टर विहान वर्मा टीवी इंडस्ट्री में नए हैं. सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' उनका पहला ही शो है. बावजूद इसके उनकी नेटवर्थ भी अच्छी खासी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विहान वर्मा की कुल नेट वर्थ करीब 70 से 75 लाख रुपए है.