इस एक्ट्रेस ने ठुकराया बिग बॉस 12 का ऑफर (This Actress Refused The Offer Of Big Boss 12)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
यह तो हम सभी को पता है कि 16 सितंबर को लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Big Boss) का 12वां सीजन शुरू होने वाला है. शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. शो को हिस्सा बनने के लिए सेलेब्रिटीज़ को तगड़ी रकम भी दी गई है, लेकिन कुछ ऐसे एक्टर भी हैं, जिन्हें बिग बॉस में कोई दिलचस्पी नहीं है. टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Dutta) भी उन्हीं में से एक है. जी हां, खबरों के अनुसार, उन्हें शो में आने का ऑफर दिया गया जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. एक इंटरव्यू में टीना से बिग बॉस के घर में जाने के लिए पूछा तो उन्होंने साफ-साफ कहा ' मैं शो में भाग नहीं ले रही हूं और मुझे कई बार बिग बॉस में आने के ऑफर आते रहे हैं, मेरा मानना है कि बिग बॉस में जाने से पहले मेरे लिए करने को बहुत कुछ है, मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं.' उन्होंने आगे बताया कि इस शो के लिए उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है और वह सिर्फ काल्पनिक सीरिज में ही काम करते रहना चाहती हैं.
टीना ने ये भी कहा कि उन्हें बिग बॉस देखना पसंद है. उनका मानना है कि वह ऐसे किसी घर में तीन महीने तक कैद नहीं रह सकतीं. बता दें कि टीना को हिट टीवी सीरियल 'उतरन' में इच्छा के नाम से जाना जाता था. वहीं, टीवी एक्ट्रेस हैली शाह ने भी शो में आने से इनकार कर दिया है. हैली शाह को टीवी सीरियल 'देवांसी' और 'गुलाल' में देखा गया है. इसके अलावा यह भी सुनने में आया था कि क्रिकेटर श्रीसंत को भी बिग बॉस 12 ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने भी इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ेंःसमलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बॉलीवुड ने ऐसे किया स्वागत (Bollywood Reaction On Supreme Court’s Judgement On Homosexuality)