Close

समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बॉलीवुड ने ऐसे किया स्वागत (Bollywood Reaction On Supreme Court’s Judgement On Homosexuality) 

समलैंगिकता (Homosexuality) को अब अपराध नहीं माना जाएगा. जी हां, गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि समलैंगिकता अपराध नहीं हैं (Not A Crime). दरअसल, समलैंगिकता को अवैध बताने वाली आईपीसी की धारा 377 की वैधता पर अहम् फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने कहा कि LGBT समुदाय को भी समान अधिकार है. इस मामले में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई में 5 जजों की बेंच ने धारा 377 को मनमाना और अतार्किक बताते हुए निरस्त कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समलैंगिकता कोई मानसिक विकार नहीं है और इस समुदाय के लोगों को भी दूसरों की तरह समान अधिकार है. इसके साथ यह भी कहा कि यौन प्राथमिकता बाइलोजिकल व प्राकृतिक है, जबकि अंतरंगता और निजता किसी की अपनी निजी च्वाइस है. ऐसे में यौन प्राथमिकताओं के अधिकार से इंकार करना निजता के अधिकार को देने से इंकार करना है. Homosexuality in India सुप्रीम कोर्ट के इस महत्वपूर्ण फैसले के बाद बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर ने ट्वीट करके अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- 'ऐतिहासिक फैसला!!! आज बहुत गर्व महसूस हो रहा है ! समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर करना और धारा 377 ख़त्म करना इंसानियत और बराबरी के हक़ की सबसे बड़ी जीत है.' करण जौहर-  https://twitter.com/karanjohar/status/1037587979265564672 करण जौहर के अलावा बॉलीवुड कई सेलेब्रिटीज़ ने समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है और इस फैसले की तारीफ़ करते हुए सोशल मीडिया के ज़रिए इस पर अपने रिएक्शन भी दिए हैं. स्वरा भास्कर- https://twitter.com/ReallySwara/status/1037591124075003904 आमिर खान-  https://twitter.com/aamir_khan/status/1037616051025076224 अभिषेक बच्चन-  https://www.instagram.com/p/BnX-q7CDV7A/?taken-by=bachchan सोनम कपूर-  https://twitter.com/sonamakapoor/status/1037595460418994177 वरुण धवन-  https://twitter.com/Varun_dvn/status/1037594561646940160 प्रीति ज़िंटा-  https://twitter.com/realpreityzinta/status/1037598249173966848 अर्जुन कपूर-  https://twitter.com/arjunk26/status/1037587999867981824 नेहा धूपिया-  https://twitter.com/NehaDhupia/status/1037589826042843136 कोंकणा सेन शर्मा- https://twitter.com/konkonas/status/1037599044913319936 आयुष्मान खुराना-  https://twitter.com/ayushmannk/status/1037591334629126144 यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर फिर बने पापा, मीरा राजपूत ने दिया बेटे को जन्म (Baby Boy For Shahid Kapoor And Mira Rajput)    

Share this article