Link Copied
वैलेंटाइन्स डे पर सेलेब्स ने यूं किया प्यार का इज़हार (This Is How Celebs Are Celebrating Their Valentines Day)
आज पूरी दुनिया वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) सेलिब्रेट कर रही है. सब अपने-अपने तरीक़े से अपने पार्टनर से प्यार का इज़हार कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) कैसे पीछे रह सकते हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी इस ख़ास दिन को ख़ूब एंजॉय कर रहे हैं, कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक मैसेज शेयर किया है. वहीं कई अन्य सेलेब्स ने भी अपने लवर के साथ तस्वीरें शेयर की हैं..
सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा के साथ अपनी तस्वीर शेयर करके उन्हें वैलेंटाइन्स डे विश किया. उन्होंने लिखा है, 'हैपी वैलेंटाइन्स डे माइ लव. मैं आपको मिस करती हूं और जल्दी आपसे मिलूंगी.'
ऐश ने प्यार के इस माहौल में पति अभिषेक और बेटी अराध्या के साथ पिक शेयर की.
शिल्पा शेट्टी ने एक प्यारा-सा वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मेरा वैलेंटाइन हमेशा और सदा के लिए. पहला वैलेंटाइन जिसमें हम एक साथ नहीं हैं. मैं तुम्हारे साथ हर दिन को वैलेंटाइन्स डे की तरह सेलिब्रेट करती हूं.
https://www.instagram.com/p/Bt1OUXnF41F/
बॉन्ग ब्यूटी बिपाशा बासु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ प्यार जताने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ती हैं. दोनों ही कपल पिक्स सोशल मीडिया पर अक्सर अपलोड करते हैं. वैलेंटाइन्स डे के अवसर पर बिपाशा ने प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया है.
https://www.instagram.com/p/Bt1Vx7OljRF/
करण जौहर ने वैलेंटाइन्स डे के अवसर अपने दिल की बात ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले 46 सालों से मैं अपने प्यार की तलाश कर रहा हूं. अब मेरे प्यार को मुझे तलाशना होगा. अपना टाइम आएगा.
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने वैलेंटाइन्स डे पर अपनी पत्नी हेजल कीथ के साथ वाली प्यारी-सी पिक शेयर करते हुए उन्हें इस दिन की बधाई दी.
सीरियल कसौटी ज़िंदगी की में अनुराग की बहन का किरदार निभा रही पूजा बैनर्जी ने पार्टनर की पिक शेयर करते हुए उन्हें सरप्राइज़ देने के लिए थैक्यू कहा.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड की 9 स्वीट लव स्टोरीज़… जिन्हें मिली उनकी मंज़िल! (9 Bollywood Love Stories With Happy Endings)