जबसे राज कुंद्रा पोर्न केस में फंसे हैं अउन पर इलज़ाम लगते ही जा रहे हैं. शर्लिन चोपड़ा ने राज पर काफ़ी गंभीर आरोप लगाए हैं. शर्लिन ने कई चौंकानेवाले खुलासे भी किए हैं, जिसमें शर्लिन ने ये तक कहा कि पोर्न इंडस्ट्री में उनको लाने वाले राज कुंद्रा ही थे. शर्लिन ने ये भी आरोप लगाया था कि राज उनके घर ज़बरदस्ती घुस आए थे और उनको किस करने लगे थे. खुद को बचाने के लिए शर्लिन ने अपने आपको बाथरूम में बंद किया. तब राज ने कहा था कि शिल्पा से उनके संबंध ठीक नहीं और वो बहुत तनाव में रहते हैं.
इसके अलावा शर्लिन ने ये तक भी पुलिस को बताया था कि राज उनसे कहते थे कि उनके वीडीयो शिल्पा को काफ़ी पसंद आते हैं.
अब शर्लिन एक तस्वीर को लेकर खबरों में हैं. उन्होंने राज कुंद्रा के साथ अपनी एक बोल्ड पिक्चर ट्वीट की है जिसमें लिखा है- 29 मार्च, 2019 का दिन था।
आर्म्स्प्राइम द्वारा आयोजित 'द शर्लिन चोपड़ा' एैप का पहला कॉन्टेंट शूट होने जा रहा था।
मेरे लिए यह एक नया अनुभव था क्योंकि पहले कभी किसी एैप के साथ मैं जुड़ी नहीं थी।
उम्मीद और जोश का माहौल था।
इस पिक्चर में शर्लिन ने काफ़ी बोल्ड कपड़े पहने हैं. उन्होंने शॉर्ट्स और ब्रा पहनी हुई है और पास बैठे राज कुंद्रा के साथ वो विक्टरी साइन दिखा रही हैं.
लेकिन इस तस्वीर को शेयर करने के बाद वो लगातार ट्रोल हो रही हैं. लोग कह रहे हैं कि साफ़ पता चल रहा है कि राज कुंद्रा की तस्वीर फोटोशॉप के ज़रिए साथ लगाई गई है. अच्छी एडिटिंग है मैम… इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि वो राज की तरफ़दारी नहीं कर रहे लेकिन अब शर्लिन को पैसे नहीं मिल रहे तो वो इल्ज़ाम लगा रही हैं.
बता दें कि शर्लिन को राज के एक प्रोजेक्ट के लिए 30 लाख रुपए मिलते थे और शर्लिन ने राज के कई प्रोजेक्ट के लिए काम किया है.
लोग शर्लिन को महज़ पब्लिसिटी के लिए ऐसी बातें करने और तस्वीरें शेयर करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि हमारे देश में बहुत क़ाबिल लोग हैं पर फोटोशॉप सबके बस की बात नहीं. यहां तक कि लोगों ने तस्वीर पर निशान यानी मार्क करके बता दिया कि कैसे ये तस्वीर असली नहीं है!
ग़ौरतलब है कि ये तमाम ख़ुलासे शर्लिन ने पुलिस के सामने लंबी पूछताछ के दौरान किए. पुलिस ने शर्लिन को भी राज कुंद्रा मामले में समन भेजा था और पूछताछ के लिए बुलाया था.
Photo Courtesy: Twitter (All Photos)