मच अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म की रिलीज़ पहले फिल्म के स्टार कास्ट सलमान खान और कैटरीना कैफ ने दशकों के लिए सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है. अपने इस नोट में सलमान और कैटरीना ने अपने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि वे फिल्म टाइगर 3 के स्पॉइलर को लीक न करें.
टाइगर 3 के रिलीज़ होने में सिर्फ एक दिन बाकी है. फिल्म की रिलीज़ से पहले सलमान खान ने ट्वीटर पर आज सुबह एक ट्वीट करते हुए ऑडियंस से रिक्वेस्ट की है. अपने इस रिक्वेस्ट नोट में सलमान खान ने ऑडियंस से अनुरोध किया है कि वे फिल्म के क्लाइमेक्स को सुरक्षित रखें और उसे ऑनलाइन लीक न करें. एक्टर ने अपने नोट में इसकी वजह भी बताई है.
सलमान खान ने ट्वविटर और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी नोट शेयर करते हुए लिखा- #Tiger3 को हमने बहुत मेहनत और पैशन से बनाया है. इस फिल्म को देखने के बाद हम ऑडियंस पर ये भरोसा कर सकते हैं कि आप स्पॉयलर को बचाएं रखेंगे. स्पॉइलर से फिल्म को देखने का मज़ा ख़राब हो सकता है. हमें आप पर भरोसा है. आप वही करेंगे जो सही है. हमें उम्मीद है करते हैं कि हमारी तरफ से 'टाइगर 3' आपके लिए बेस्ट दिवाली गिफ्ट है!! कल ये फिल्म थिएटर्स में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
सलमान खान के साथ ही कैटरीना कैफ ने भी फैंस से ये अपील की है. शेयर किये अपने नोट में कैटरीना ने लिखा- फिल्म 'टाइगर 3' में प्लॉट ट्विस्ट्स और सरप्राइज फिल्म को मज़ेदार बनाते हैं. इसीलिए हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि ऑडियंस किसी भी स्पॉइलर का खुलासा न करें. हमारे प्यार और मेहनत को नोटिस करना आपके हाथ में है ताकि फिल्म लोगों का खूब एंटरटेनमेंट कर सकें. थैंक्यू और हैप्पी दिवाली!'