Close

ब्रेकअप की अफवाहों के बाद पहली बार एकसाथ दिखाई दिए टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी, एक्स कपल ने अटेंड किया इवेंट (Tiger Shroff-Disha Patani Attend Event Together For First Time After Break-Up Rumours)

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के ब्रेकअप की ख़बरें पिछले साल सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन इसमें कितनी सच्ची है ये तो मालूम नहीं. क्योंकि न तो दिशा की तरफ से इस रिलेशनशिप से अलग होने की कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट हुई है और न ही टाइगर ने इस बारे में पब्लिकली कुछ कहा है. हाल ही में ब्रेकअप की अफवाहे सामने आने के बाद एक्स कपल पहली बार एक इवेंट में साथ दिखाई दिया.

सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की  तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. असल में दिशा और टाइगर एक इवेंट में शामिल होने के लिए दिल्ली एक साथ गए थे.

फ्लाइट में भी एक्स कपल एक साथ गया और फिर दिल्ली इवेंट में भी साथ ही दिखाई दिया और अब इंटरनेट पर दिशा और टाइगर की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

 इवेंट के दौरान टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ भी दिशा के बगल में बैठी नजर आई.

इस तस्वीरों में दिशा वाइट बैगी पैंट-वन-शोल्डर फिटेड फुल-स्लीव क्रॉप टॉप के साथ वाइट-ब्लू कलर के स्नीकर्स पहने हुए स्टनिंग लग रही है. एक्ट्रेस ने अपने अपने बालों को खुला रखा है.

वहीं दूसरी तरफ टाइगर ऑल-ब्लैक लुक लुक में बहुत हैंडसम लग रहे थे. इवेंट के दौरान दिशा मस्ती भरे मूड में नजर आ रही हैं और टाइगर बहुत सीरियस दिखाई दे रहे हैं.

दिशा पटानी ने पिछले महीने 13 जून को अपना 31वां जन्मदिन मनाया.

टाइगर श्रॉफ ने एक्ट्रेस को उनके बर्थडे पर एक पुराणी फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर विश किया.

Share this article