Link Copied
WATCH: उड़े दिल ‘बेफिक्रे’… एनर्जी से भरपूर बेफिक्रे का टाइटल सॉन्ग (Tiltle song of ‘Befikre’ out)
जैसा फिल्म का नाम, वैसा ही है फिल्म का टाइटल सॉन्ग उड़े दिल बेफिक्रे... बिल्कुल बेफिक्रों की तरह लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं रणवीर सिहं और वाणी कपूर. मस्तमौला रणवीर और बिंदास वाणी का डांस और उनकी मस्ती देखने लायक है. दोनों ही गाने में एक-दूसरे को बड़ी ही अजीबो-गरीब चीज़ों के लिए चैलेंज करते और उस चैलेंज को एक्सेप्ट करते नज़र आएंगे. इस एनर्जेटिक गाने को कंपोज़ किया है विशाल-शेखर ने और गाया है बेनी दयाल ने. आदित्य चोपड़ा की ये कम बैक फिल्म होगी, जिसे वो कई सालों बाद डायरेक्ट करेंगे. देखें वीडियो.
https://youtu.be/wzY8Bzz9FS4