Close

टॉप 10 फैशन टिप्स लंबी नज़र आने के लिए (Top 10 Fashion Tips To Look Tall)

लंबा दिखना किसे नहीं अच्छा लगता? लेकिन यदि आपकी हाइट कम है तो निराश होने की कोई ज़रूरत नहीं है. लंबी और पतली नज़र आने के लिए सही आउटफिट का चुनाव करें. ये आपके प्रॉब्लम एरिया को ढंक देंगे, जिससे आप हाइट व बॉडी शेप में दिखेगी. हम आपको कुछ आसान व उपयोगी फैशन टिप्स दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप टॉल व सेक्सी नज़र आ सकती हैं. हाई वेस्ट पलाज़ो Fashion Tips To Look Tall हाई वेस्ट पलाज़ो या पैंट पहनने पर शरीर का ऊपरी हिस्सा छोटा व पैर लंबे नज़र आते हैं, जिससे हाइट ज़्यादा दिखती है. आप पलाज़ो पैंट को क्रॉप टॉप, टी-शर्ट, लॉन्ग शर्ग किसी के साथ भी पहन सकती है.  टक  टीशर्ट  यदि आपकी पेट निकला हुआ नहीं है तो टीशर्ट को पैंट या जीन्स में टक करके पहनें. इससे बॉडी स्ट्रक्चर्ड नज़र आती है और हाइट भी ज़्यादा दिखती है. ये भी पढ़ें:मिनटों में स्लिम नज़र आने के 6 ट्रिक्स शॉट ड्रेसेस एंड शॉर्ट स्कर्ट   अगर आपकी काया आलिया भट्ट की तरह छोटी व दुबली-पतली है तो आप शॉर्ट ड्रेसेज़ व शॉर्ट स्कर्ट पहनें. ऐसे करने पर लोगों का ध्यान आपके पतले पैरों की ओर जाएगा. सही शूज़ का चुनाव छोटी कदवाली महिलाओं के लिए हाई हील्स किसी वरदान से कम नहीं है, इससे न स़िर्फ हाइट ज़्यादा दिखती है, बल्कि पूरी पर्सनालिटी ही बदल जाती है. आप पॉइंटी हील्स चुनें. हील्स के अलावा पॉइंटी टो फ्लैट्स, लो-कट वैम्पस, स्ट्रैपी सैंडल्स पहनें. ये भी पढ़ें:15 ब्राइडल लहंगा-चोली इस वेडिंग सीज़न में ज़रूर ट्राई करें मोनोक्रोम आउटफिट मोनोक्रोम यानी ऊपर से नीचे तक एक ही रंग का आउटफिट पहनने पर हाईट ज़्यादा दिखती है. इसलिए किसी भी तरह का आउटफिट, चाहे मिनी हो या मैक्सी मोनोक्रोम कलर में लें. अपडू हेयरस्टाइल आपकी हेयरस्टाइल से भी बहुत फ़र्क पड़ता है. अगर आप बालों को ऊपर की ओर बांधती हैं तो हाइट एक-दो इंच बड़ी हुई दिखती है. इसलिए हाई बन, हाई पोनीटेल, स्टाइलिश शिग्नॉन या आगे की ओर पफ़ बनाएं. फ्लोर लेंथ अनारकली फ्लोर लेंथ अनारकली काया को लंबा दिखाने में मदद करती है, आप इसे आसानी से त्यौहारों व पार्टीज़ में पहन सकती हैं. फ्लेयर्ड कुर्तीज़ शरीर में न चिपकनेवाली कुर्तीज़ टाइट फिटिंग कुर्तीज़ से बेहतर होती हैं, क्योंकि ये प्रॉब्लम एरिया को ढंक देती है. फ्लेयर्ड कुर्ती में आप लंबी व पतली दिखेंगीं. जिन महिलाएं के शरीर का निचला हिस्सा हैवी होता है, उनके लिए फ्लेयर्ड कुर्तीज़ बेहतरीन विकल्प हैं. ब्लाउज़ के लिए डीप-वी नेकलाइन अगर आप ब्लाउज़, एथनिक जैकेट या कुर्ता चुन रही हैं तो डीप वी नेकलाइन को प्राथमिकता दें. ऐसा करने पर लोगों का ध्यान आपके शरीर के ऊपरी हिस्से की ओर जाएगा और आप लंबी भी दिखेंगी. अगर आपको वी नेकलाइन पसंद नहीं है तो आप स्कूप नेकलाइन चुनें. लंहगे के साथ वी नेक ब्लाउज़ बहुत अच्छे दिखते हैं. क्रेप या सिल्क साड़ी क्रेप और सिल्क मैटीरियल शरीर पर चिपक जाते हैं, लेकिन हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली मोटी सिल्क साड़ी न चुनें. इसमें आप मोटी व छोटी दिखेंगी. सीक्वेंस या हल्की एम्ब्रॉयडरी वाली सिल्क या क्रेप साड़ी पहनें. ये भी पढ़ें:21 अमेज़िंग डिज़ाइनर ब्लाउज़: अब हर दिन दिखें सुपर स्टाइलिश

Share this article