Link Copied
नवरात्रि के लिए टॉप 9 फ्यूज़न लुक्स (Top 9 Fusion Looks For Navratri)
अगर आप नवरात्रि में पारंपरिक लंहगा-चोली नहीं पहनना चाहतीं और लुक के साथ एक्सपेरिपेंट करना चाहती हैं तो ट्राई करे हमारे द्वारा बताए गए टॉप 9 फ्यूज़न लुक्स
क्रॉप टॉप और दुपट्टा
इस लुक के लिए डेनिम के साथ क्रॉप टॉप पहनें. अब मिरर वर्क वाला बांधनी दुपट्टा लें और उसके प्लीट्स बनाकर दाएं कंधे पर रखें. दुपट्टे का दूसरा कोना लें और उसे डेनिम के राइट साइड में टक कर दें. एेक्सेसरीज़ के रूप में कमरबंद या वेस्ट चेन व गले में चंकी नेकपीस पहनें. आप डांडिया खेलने के लिए तैयार हैं. \
कुर्ती और बेल्ट
आप अपनी कुर्ती को आसानी से नवरात्रि आउटफिट में तब्दील कर सकती हैं, हम बताते हैं कैसे? इसके लिए जीन्स के साथ स्टोनवर्क या मिरर वर्क वाली कुर्ती पहनिए और उसके ऊपर बीड्स, शंख और मिरर वर्क वाला या मेटल बेल्ट बांध लीजिए. यह आपके सामान्य आउटफिट को भी ग्लैमरस बना देगा. एेक्सेसरीज़ के रूप में बैंगल्स या चंकी कड़ा पहनिए.
ये भी पढ़ेंः टॉप 30 ब्लाउज़ डिज़ाइन्स हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए
दुपट्टा से बनाएं पोन्चों
जी हां आप अपने दुपट्टे से पोन्चों बना सकती हैं. सबसे पहले जीन्स के ऊपर टाइट फिटिंगवाली नूडल स्ट्रैप टॉप पहनें. इसके बाद एक दुपट्टा लें और उसे दोनों किनारों को पड़कर बीच में पिनअप दें और फिर जैकेट की तरह पहन लें. एेक्सेसरीज़ के रूप में कमरबंद या मांगटीका पहनें.
चोली और कमरबंध
चोली को घाघरा के साथ पहनने के बजाय जीन्स के साथ पहनें. इससे आपको फ्यूज़न लुक मिलेगा. जीन्स के साथ बेल्ट न पहनकर ब्लैक मेटल वाला कमरबंध पहनें और कानों में बड़ा-सा झुमका ट्राई करें.
टैंक टॉप और जैकेट
अपनी फेवरेट डेनिम के साथ टैंक टॉप और उसके ऊपर एम्बेलिश्ड जैकेट पहनें. साथ में गले में चंकी नेकपीस और माथे पर मांगटीका पहनें. फिर क्या आप डांडिया खेलने के लिए तैयार हैं.
पलाजों और क्रॉप टॉप
हाई वेस्ट पलाजो के साथ क्रॉप टॉप पहनें और उसके ऊपर एम्बेलिश्ड जैकेट पहनें. लुक को थोड़ा और इंडियन टच देना चाहती हैं तो पलाज़ो से मैचिंग दुपट्टा लें. चंकी नेकपीस पहनकर लुक को पूरा करें.
लॉन्ग स्कर्ट व ऑफ शोल्डर टॉप
घेरदार लॉन्ग स्कर्ट के साथ ऑफ शोल्डर टॉप पहनें. एक दुपट्टा लें और उसके प्लीट्स बनाकर कंधे के ओर ओर रखें और दूसरे छोर को स्कर्ट में ओर की ओर टक कर लें. ख़ूब सारे बैंगल्स पहनकर लुक को पूरा करें.
ये भी पढ़ेंः इस फेस्टिव सीज़न के लिए सलवार-सूट के 14 आकर्षक डिज़ाइन्स
हैरम या धोती पैंट और शर्ट
यदि आप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो हैरम पैंट के साथ शर्ट पहनें. शर्ट को टक इन कर लें. कमर पर बीड्स, शंख और मिरर वर्क वाला बेल्ट बांध लें. माथे पर मांगटीका पहनकर लुक को पूरा करें.
मैक्सी के साथ एम्बेलिश्ड जैकेट
यदि आपके पास तैयार होने का ज़्यादा समय न हो तो सिंपल की मैक्सी ड्रेस पहनें और उसके ऊपर मिरर वर्क वाला जैकेट पहन लें. बाजूबंद व मांगटीका पहनकर लुक को पूरा करें.
ये भी पढ़ेंः 15+ डिज़ाइनर ब्लाउज़ पैटर्न्स