- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
इस फेस्टिव सीज़न के लिए सलवार-सू...
Home » इस फेस्टिव सीज़न के लिए सलव...
इस फेस्टिव सीज़न के लिए सलवार-सूट के 14 आकर्षक डिज़ाइन्स (Trending Patterns Of Salwar Suit)

त्यौहारों का सीज़न क़रीब आ रहा है. उत्सव के इस माहौल में भारतीय परिधानों की मांग बढ़ जाती है. अगर इन त्यौहारों में आप भी सलवार सूट (Trending Patterns Of Salwar Suit) सिलवाने या ख़रीदने का मन बना रही हैं, जो सलवार-सूट्स के लेटेस्ट डिज़ाइन्स व पैटर्न पर एक नज़र डालना न भूलिए.
करीना का पीच कलर का सलवार सूट हैवी होते हुए भी बेहद एलिगेंट दिख रहा है.
हाई नेक कुर्ता व धोती स्टाइल पटियाला यह सूट लंबी कद वाली लड़कियों पर सूट करेगा.
अगर आप लोअर पोर्शन हैवी है तो आप बंद गले का फ्लोर लेंथ अनारकली ट्राई कर सकती हैं.
फ्रंट स्लिट व स्ट्रेट पेंट स्टाइल इंडो वेस्टर्न लुक के लिए सही है.
एथनिक टच में भी लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो यह पैटर्न ट्राई करें.
यह स्टाइल पहनकर आप भीड़ से अलग नज़र आएंगी.
एंकल लेंथ स्ट्रेट फिट पेंट के साथ साइड स्लिट वाला कुर्ता ऑफिस वेयर के लिए सही है.
हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला यह पैटर्न आपको स्लिम लुक देगा.
अगर आप पियर शेप की हैं तो यह स्टाइल ट्राई करें.
जींस के साथ एसिमेट्रिकल पैटर्न वाला यह पैटर्न बेहद लुभावना है.
सोनम का यह लुक आपके शरीर की कमियों को ढंक देगा.
आजकल इन दोनों पैटर्न की धूम मची हुई है.
यह पैटर्न कंगना जैसी दुबली-पतली लड़कियों पर फबेगा.
यह भी पढ़ेंःटॉप 30 ब्लाउज़ डिज़ाइन्स हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए
यह भी पढ़ेंः 15 ब्राइडल लहंगा-चोली इस वेडिंग सीज़न में ज़रूर ट्राई करें