- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
टीवी की संस्कारी बहुएं, जो ...
Home » टीवी की संस्कारी बहुएं, जो ...
टीवी की संस्कारी बहुएं, जो रियल लाइफ़ में हैं काफ़ी हट के… (Top Sanskari Bahu Of Indian Television Who Are Bold In Real Life)

हिना ख़ान: ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा हर घर में जाना पहचाना नाम और चेहरा है. शो में हिना साड़ी में लिपटीसंस्कारी बहू के रूप में थीं पर रियल लाइफ़ में वो एशिया की सबसे सेक्सी महिला का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी हैं.
अंकिता लोखंडे: पवित्र रिश्ता ने लंबे अरसे तक नम्बर वन की पोज़िशन बनाए रखी और उसके लीड कैरेक्टर्स सबके फ़ेवरेटहो गए थे, जिसमें संस्कारी बहू अर्चना तो सबकी आदर्श बन चुकी थी. अंकिता जितनी सीधी सादी बहू थी उतनी ही वोरियल लाइफ़ में बोल्ड और बेबाक़ है.
निया शर्मा: निया को जमाई राजा और एक हज़ारों में मेरी बहना है शो से काफ़ी पॉप्युलैरिटी मिली और इन शो में वो एकभोली भाली लड़की के रोल में थीं, पर अब वो टीवी की हॉटेस्ट नागिन बन चुकी हैं और उनके बोल्ड अंदाज़ का आलम ये हैकि वो एशिया के दूसरी सबसे सेक्सी महिला का ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं. उनके सोशल मीडिया पेज पर उनकीसेक्सी पिक्स देखकर सबके होश उड़ जाते हैं.
देवोलीना भट्टाचार्य: साथ निभाना सथिया की इनोसेंट सी गोपी बहू सबकी प्यारी बहू तो थी ही लेकिन वो टीवी कीहाइयस्ट पेड़ ऐक्ट्रेस में से भी एक हैं और इसी से उनकी पॉप्युलैरिटी का पता चलता है. देवो रियल लाइफ़ में काफ़ी बोल्डहैं और लोगों को उनका यह बोल्ड अंदाज़ भी काफ़ी पसंद है.
मौनी रॉय: बला की खूबसूरत और बेहद सेक्सी मौनी ने देवों के देव महादेव में सती का रोल किया था और लोगों ने इन्हेंबेहद पसंद भी किया था. फिर वो ज़हरीली और सुपर सेक्सी नागिन बनीं और इसमें भी काफ़ी पसंद की गईं. मौनी भीरियल लाइफ़ में हैं काफ़ी बोल्ड.
रूबीना दिलैक: छोटी बहू की राधिका वाक़ई ग़ज़ब की मासूमियत है इनके चेहरे पर लेकिन रियल लाइफ़ में ये उतनी हीबिंदास और बोल्ड हैं.
दीपिका सिंह:दिया और बाती हम की खूबसूरत संध्या बेहद प्यारी बहू हैं पर ये स्वीट गर्ल उतनी ही बिंदास भी हैं इसलिए तोवो अपनी बोल्ड पिक पर कैप्शन डालती हैं कि इतना मत सोचो.