Close

एक बार फिर रोमांस करेंगे राम कपूर और साक्षी तंवर! (Trailer out: Ram Kapoor And Sakshi Tanwar’s web series ‘Karrle Tu Bhi Mohabbat’)

साक्षी तंवर
छोटे पर्द की सबसे फेवरेट जोड़ी एक बार फिर साथ आने वाली है. जी हां, हम बात कर रहे हैं राम कपूर और साक्षी तंवर की. बड़े अच्छे लगते है सीरियल में दोनों को ख़ूब पसंद किया गया था और अब ये दोनों एक बार फिर साथ आ रहे हैं, बालाजी की वेब सीरिज़ कर ले तू भी मोहब्बत में. इसमें राम कपूर एक सुपरस्टार बने हैं, जो शराब की लत छुड़ाने के लिए थेरेपिस्ट के पास जाते हैं, जिसका रोल निभा रही हैं साक्षी तंवर. 16 अप्रैल से ये शो यूट्यूब पर आएगा. देखें वीडियो.
https://www.youtube.com/watch?v=Aucz4pUhlLc

Share this article