गौरतलब है कि त्रिशाला का वजन पहले काफी बढ़ा हुआ था, लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया. अब वो एकदम फिट हो गई हैं. साथ ही वो बहुत ग्लैमरस भी दिखती हैं. त्रिशाला, संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं. रिचा की मौत 1996 में ब्रेन ट्यूमर से हो गई थी. तब त्रिशाला बहुत छोटी थी.
https://www.instagram.com/p/BYV7Z34jpGr/?taken-by=trishaladutt
संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो नहीं चाहते थे कि त्रिशाला कभी फिल्मों में आए. इसकी वजह ये कि संजय चाहते थे कि त्रिशाला अच्छे स्कूल और कॉलेज में पढ़े और अपना करियर किसी दूसरी फील्ड में बनाएं.
[amazon_link asins='B00MGFZGVK,B014PIJYE0,B01I9F0KZW,B01MQYLGYU' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4c410904-b6f6-11e7-88ab-6d93a159224a']
ये भी पढ़ें: मॉनी रॉय ने बॉयफ्रेंड के साथ मनाई दिवाली
Link Copied
