Close

Viral Pic: संजय दत्त की बेटी की नई पिक इंटरनेट पर मचा रही है धूम (Trishala Dutt Set Internet On Fire)

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक ग्लैमरस फोटो शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वे काफी बदली हुई सी नजर आ रही हैं. इस फोटो को 13 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं. इस तस्वीर में वे शियर लेसी क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक प्लाजो पैंट्स में नजर आ रही हैं.अपने लुक को उन्होंने ब्लैक हैंडबैग और बेहद कम मेकअप से कम्पलीट किया है. हेयरस्टाइल उनपर जच रहा है. फोटो में हैस टैग के जरिए त्रिशाला ने अपना फिटनेस सीक्रेट भी फैन्स के साथ शेयर किया है. उन्होंने बताया कि हफ्ते के सातों दिन वह जिम में वर्कआउट करती हैं. कार्डियो और नींबू पानी की मदद से उन्हें ऐसी बॉडी मिल पाई है. https://www.instagram.com/p/BaS1E_KnCzS/?taken-by=trishaladutt https://www.instagram.com/p/BZcB2R9jI3K/?taken-by=trishaladutt https://www.instagram.com/p/BYME4oYDzdH/?taken-by=trishaladutt गौरतलब है कि त्रिशाला का वजन पहले काफी बढ़ा हुआ था, लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया. अब वो एकदम फिट हो गई हैं. साथ ही वो बहुत ग्लैमरस भी दिखती हैं.  त्रिशाला, संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं. रिचा की मौत 1996 में ब्रेन ट्यूमर से हो गई थी. तब त्रिशाला बहुत छोटी थी. https://www.instagram.com/p/BYV7Z34jpGr/?taken-by=trishaladutt संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो नहीं चाहते थे कि त्रिशाला कभी फिल्मों में आए. इसकी वजह ये कि संजय चाहते थे कि त्रिशाला अच्छे स्कूल और कॉलेज में पढ़े और अपना करियर किसी दूसरी फील्ड में बनाएं. [amazon_link asins='B00MGFZGVK,B014PIJYE0,B01I9F0KZW,B01MQYLGYU' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4c410904-b6f6-11e7-88ab-6d93a159224a'] ये भी पढ़ें: मॉनी रॉय ने बॉयफ्रेंड के साथ मनाई दिवाली

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/