Close

टीवी के इन रियल लाइफ भाई-बहनों की जोड़ी के बारे में नहीं जानते होंगे आप, कोई कम फेमस है, तो कोई ज़्यादा (TV Actors And Their Real Life Siblings)

टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री में आपको ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे, जो एक दूसरे के रिश्तेदार हैं. यहां भाई-बहनों की ऐसी कई जोड़ियां भी हैं, जो काफ़ी मशहूर हैं, पर दर्शकों को उनके बारे में पता नहीं. कोई टेलीविज़न में अच्छा काम कर रहा है, तो किसी ने फ़िल्म इंडस्ट्री को अपना लिया है. यहां हम ऐसे ही रियल लाइफ भाई-बहनों की जोड़ी के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप पहचानते तो हैं, पर जानते नहीं कि ये एक दूसरे के भाई-बहन हैं.

अल्का कौशल और वरुण बडोला

Alka Kaushal and Varun Badola

अस्तित्व एक प्रेम कहानी से मशहूर हुए एक्टर वरुण बडोला आजकल मेरे डैड की दुल्हन शो में अपनी कलाकारी के जलवे बिखेर रहे हैं. वहीं उनकी बहन अल्का कौशल भी टीवी का जाना माना चेहरा हैं. आपने उन्हें स्वरागिनी-जोड़े रिश्तों के सुर और कुबूल है जैसे सीरियल्स में देखा है. इसके अलावा अल्का कौशल ने क्वीन फ़िल्म में कंगना रनौत की मां और बजरंगी भाईजान में करीना कपूर की मां का किरदार निभाया था. अल्का कौशल और वरुण बडोला की शक्लें भी बेहद मिलती-जुलती हैं. एक बार अल्का कौशल ने मज़ाक में कहा भी था कि अगर वरुण घाघरा पहन ले, तो दोनों बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं.

मानसी जोशी और शरमन जोशी

Mansi Joshi and Sharman Joshi

साया, घरवाली-ऊपरवाली और कुसुम जैसे सीरियल्स से अपना पहचान बनानेवाली मानसी जोशी टीवी का जाना माना चेहरा हैं. पर आपको यह पता नहीं होगा कि वो स्टाइल और थ्री इडियट्स जैसी फिल्में करनेवाले एक्टर शरमन जोशी की बहन हैं. जहां मानसी ने ख़ुद को हमेशा टीवी तक समेटकर रखा, वहीं शरमन ने बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाई है. हाल ही में उनकी वेब सीरीज़ बारिश2 कई दिनों तक चर्चा में बनी रही. आपको यह भी बता दें कि मानसी जोशी की शादी टीवी और बॉलीवुड एक्टर रोहित रॉय की पत्नी हैं.

दिशा वकानी और मयूर वकानी

पॉप्युलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन को भला कौन नहीं जानता. दयाबेन के लाखों फॉलोवर्स हैं. आपको जानकर ख़ुशी होगी कि उसी शो में उनके भाई सुंदर का किरदार निभानेवाले मयूर वकानी उनके सगे भाई हैं. शो में दोनों की बॉन्डिंग साफ़ झलकती है. जहां दिशा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और थियेटर भी करती हैं, वहीं मयूर एक्टर होने के साथ साथ बेहतरीन चित्रकार और मूर्तिकार भी हैं. एक बार उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति बनाई थी, जिसके लिए उन्हें 4 करोड़ रुपये मिले थे. भाई-बहन की यह टैलेंटेड जोड़ी दर्शकों की भी फेवरेट है.

रिद्धि डोगरा और अक्षय डोगरा

Riddhi Dogra and Akshay Dogra

टेलीविज़न शो मर्यादा… लेकिन कब तक से घर घर मे।मशहूर हुई रिद्धि डोगरा पहले श्यामक दावर ग्रुप में डांसर थीं. आपको पता नहीं होगा कि उनके भाई अक्षय डोगरा जो कि एक्टर और प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने करोल बाग सीरियल से टीवी में डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें पहचान मिली थी टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं.

मिहिका और मिश्कत वर्मा

Mihika and Mishkat Verma

2004 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतनेवाली मिहिका वर्मा ने टीवी के कई शोज में काम किया. विरुद्ध, किस देश में हैं मेरा दिल, कितनी मोहब्बत है, बात हमारी पक्की है जैसे सीरियल्स किये पर उन्हें असली लोकप्रियता मिली शो ये है मोहब्बतें में मिहिका का किरदार निभाने के लिए. फिलहाल वो शादी करके अमेरिका में सेटल हो गई हैं. वहीं उनके भाई मिश्कत वर्मा अब टेलीविज़न इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं. मिश्कत ने और प्यार हो गया शो से टीवी में डेब्यू किया, पर उन्हें असली पहचान मिली निशा और उसके कजिन्स शो के दौरान. इसके बाद वो इच्छाप्यारी नागिन, शादी के सियापे और दिव्य दृष्टि सीरियल में नज़र आये.

मेहर विज और पीयूष सहदेव

Meher Vij and Piyush Sahadev

किस देश में है मेरा दिल और राम मिलाए जोड़ी जैसे टीवी शो करने के बाद फिल्मों का रुख करनेवाली मेहर विज आज एक जाना माना नाम हैं. बजरंगी भाईजान और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में मां का किरदार निभानेवाली मेहर ने हाल ही में विकी कौशल की भूत -पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप में भी अहम रोल में नज़र आई थीं। मेहर के भाई पीयूष सहदेव ने देवों के देव महादेव में भगवान राम की भूमिका निभाई थी, पर उन्हें असली पहचान मिली शो बेहद में समय का किरदार निभाने के लिए. उन्होंने इश्क़ सुभान अल्लाह और दास्ताने मोहब्बत सलीम अनारकली में भी काम किया. दोनों ही भी भाई-बहन काफ़ी पॉप्युलर हैं.

डेलनाज और बख़्तियार ईरानी

Delnaaz and Bakhtiar Irani

डेलनाज ने टीवी के साथ साथ कई फिल्मों में कॉमिक रोल किये हैं. ज़्यादातर बड़े बैनर की फिल्मों में नज़र आनेवाली डेलनाज को बिग बॉस में आने के बाद अच्छी लोकप्रियता हासिल हुई. उन्होंने बाटलीवाला हाउस नंबर 49 और पावर कपल जैसे शोज में नज़र आईं. वहीं उनके भाई बख़्तियार ईरानी ने कई डांस शोज में हिस्सा लिया और आज एक इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. बख़्तियार अपनी पत्नी तनाज़ ईरानी के साथ मिलकर दुबई में डांस स्टूडियो चलाते हैं. लॉकडाउन के दौरान दोनों मिलकर कॉमिक वीडियोज़ बनाते हैं. डेलनाज और बख़्तियार को आपने कई शोज़ में एक साथ देखा भी होगा. डेलनाज को बख़्तियार ने हमेशा मां का दर्जा दिया है. दोनों की बॉन्डिंग बेहद ख़ास है.

विनीता मलिक और आलोक नाथ

Vinita Malik and Alok Nath

टीवी के पॉप्युलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दादी का रोल निभानेवाली विनीता मलिक और फिल्मों के संस्कारी बाबूजी आलोकनाथ भाई बहन हैं. दोनों ने ही टीवी और फिल्मों में हमेशा संस्कारी किरदार निभाए हैं.

आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक

Aarti Singh and Krishna Abhishek

मायका- साथ ज़िंदगीभर का और वारिस जैसे टीवी शोज में नज़र आनेवाली आरती सिंह मशहूर कॉमेडियन कृष्णा की बहन हैं. बाकी भाईयों की तरह कृष्णा भी अपनी बहन को लेकर काफ़ी प्रोटेक्टिव हैं. कॉमेडी सर्कस और कपिल शर्मा शो में कृष्णा की कॉमेडी को लोग काफ़ी पसंद करते हैं. फिलहाल कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू हो गयी है और कृष्णा शूट में लग गए हैं.

जन्नत ज़ुबैर और अयान ज़ुबैर

Jannat Zubair and Ayan Zubair

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फुलवा सीरियल से घर घर में मशहूर हुईं जन्नत ज़ुबैर ने उनके बाद भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप में भी काम किया, ठीक उन्हीं की तरह उनके छोटे भाई अयान ज़ुबैर ने भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी शो में काम करना शुरू कर दिया है. अयान चक्रवर्ती अशोक सम्राट और जोधा अकबर में नज़र आये थे. दोनों ही भाई-बहन बेहद क्यूट हैं.

यह भी पढ़ें: किसी हीरोइन से कम नहीं हैं टीवी के इन 7 पॉप्युलर एक्टर्स की ये बीवियां, आपको किसकी जोड़ी सबसे ज़्यादा पसंद आई? (Lesser-Known Wives Of 7 Popular TV Actors)

Share this article