बॉलीवुड और स्पोर्ट्स की दुनिया के पावरफुल कपल कहे जाने वाले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर फैंस का अटेंशन अपनी तरफ खींच रही है. इस कैंडिड फोटो पर फैंस अपना प्यार लुटाते हुए अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कोई उन्हें गॉर्जियस कपल कह रहा है, तो कोई क्वीन और किंग बोल रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर हसबैंड विराट कोहली सोशल मीडिया की हेड लाइन बटोर रहे हैं. पॉवर कपल फिलहाल लंदन में है. इंटरनेट पर ऐसी अफवाह उड़ रही है कि अनुष्का और विराट अपने दोनों बच्चों न्यू बॉर्न बेटे अकाय और 3 साल की बेटी वामिका के साथ लंदन शिफ्ट हो रहे हैं.
पूरी फैमिली के लंदन शिफ्ट होने की अफवाह में कितनी सच्चाई है, ये पता नहीं. अभी तक अनुष्का और विराट की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
वायरल हुई अनुष्का और विराट इस अनसीन फोटो में एक्ट्रेस वाइब्रेंट फ्लोरल ड्रेस अपने हुए बहुत ही प्यारी लग रही है. एक्ट्रेस के साथ उनके हसबैंड विराट कोहली खड़े हैं, जिन्होंने अपने हाथ वाइफ के कंधे पर रखा है. कपल की ये कैंडिड फोटो फैंस k ध्यान अपनी तरफ खींच रही है.
इन तस्वीरों में विराट कोहली शाइनी सिल्वर टी शर्ट, बेज शॉर्ट्स और मैचिंग कैप पहने हुए है. इन तस्वीरों पर फैंस अपना प्यार लुटाते हुए कपल की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - गॉर्जियस कपल, तो दूसरे ने कपल की तारीफ में लिखा - क्यूट कपल. तो तीसरे यूजर ने कपल को माय फेवरेट कपल कहते हुए कॉमेंट किया - अनुष्का शर्मा क्वीन है और विराट कोहली किंग है.
एक और यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है कि ट्रोलिंग और हेट से भरी इस दुनिया में इनका प्यार छाया हुआ है.