Close

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और पति कुणाल वर्मा ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, क्यूट तस्वीरें हुईं वायरल (TV actress Pooja Banerjee And Husband Kunal Verma Introduce Son Krishiv To The World, Cute Pics Goes Viral)

साल 2020 में एक ओर जहां कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते लोगों की सामान्य ज़िंदगी बुरी तरह से प्रभावित हुई तो वहीं साल 2020 में कई लोगों के जीवन में खुशियों ने दस्तक दी. जी हां, मनोरजंन जगत के कई सेलेब्रिटीज़ पैरेंट्स बने और बच्चे के जन्म के साथ उनके जीवन में खुशियों का आगमन हुआ. इन्हीं सेलेब्रिटीज़ में से एक हैं टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और उनके पति कुणाल वर्मा, जिन्होंने साल 2020 में अपने पहले बेटे का स्वागत किया.

हालांकि बेटे के जन्म के बाद कपल ने बेटे की तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, लेकिन बेटे का चेहरा नहीं दिखाया. अब जाकर पूजा बनर्जी और कुणाल ने पहली बार अपने बेटे का चेहरा सबको दिखाया है. उनके बेटे कृषिव की क्यूट फोटोज़ इंटरनेट पर खूब पसंद भी की जा रही हैं.

Pooja Banerjee
Picture Courtesy: Instagram

बता दें कि टेलीविज़न की लोकप्रिय जोड़ी पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने पिछले साल ही शादी की थी और 9 अक्टूबर 2020 को कपल ने अपने पहले बच्चे का ग्रैंड वेलकम भी किया. अब तक पूजा और कुणाल ने अपने नन्हे राजकुमार कृषिव की कई झलकियों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया, लेकिन बेटे का चेहरा कभी नहीं दिखाया और अब उन्होंने अपने बेटे के चेहरे की पहली झलक दिखाई है. पूजा और कुणाल ने अपने बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी क्यूट हैं और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने किया अपने बेटे का ग्रैंड “नामकरण संस्कार” शेयर की तस्वीरें और वीडियोज़ (See Photos-Videos Of Actress Puja Banerjee And Kunal Verma Hosting A Grand ‘Naamkaran Sanskar’ For Their Baby Boy)

Pooja Banerjee And Kunal Verma Son
Picture Courtesy: Instagram

पूजा ने अपने बेटे कृषिव को अपनी इंस्टाग्राम फैमिली से मिलवाते हुए लिखा है- 'इस तस्वीर में मेरे कृषिव से मिलिए…' इस तस्वीर में पूजा प्यार से अपने बेटे कृषिक को निहार रही हैं और कृषिव कैमरे की तरफ देख रहे हैं. कृषिव तौलिए में लिपटे हुए हैं और बेहद क्यूट लग रहे हैं.

Pooja Banerjee with Son
Picture Courtesy: Instagram

इसके अलावा पूजा बनर्जी ने बेटे कृषिव की एक और फोटो शेयर की है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- 'हैल्लो एवरीवन फ्रॉम कृषिव…' इस तस्वीर में कृषिव ब्लैक और ब्लू कलर के कपड़ों में लेटे हुए नज़र आ रहे हैं. लेटकर कृषिव कैमरे की तरफ पोज़ कर रहे हैं और मुस्कुराकर सबका दिल जीत रहे हैं.

 Kunal Verma Son
Picture Courtesy: Instagram

इसके अलावा पापा कुणाल वर्मा ने भी अपने लाड़ले बेटे की एक सुपर क्यूट फोटो शेयर की है. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने साथ बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए कुणाल ने लिखा है- 'मैं और मेरा बेटा…' इस तस्वीर में कुणाल अपने बेटे को गोद में लिए हुए मुस्कुरा रहे हैं, जबकि कृषिव कैमरे के सामने देख रहे हैं.

 Kunal Verma Son
Picture Courtesy: Instagram

अपने पहले बेटे का स्वागत करने के बाद पहली बार मां बनीं पूजा बनर्जी और पहली बार पापा बने कुणाल वर्मा ने नामकरण सेरेमनी का आयोजन भी किया था. 29 नवंबर 2020 को पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने अपने बेबी बॉय के लिए एक ग्रैंड नामकरण संस्कार होस्ट किया और उनका नाम कृषिव रखा. नामकरण संस्कार में उन्होंने अपने करीबी रिश्तेदारों और क्लोज़ फ्रेंड्स को ही इनवाइट किया था.

Pooja Banerjee And Kunal Verma Son
Picture Courtesy: Instagram

गौरतलब है कि पूजा और कुणाल पहली बार 'तुझ संग प्रीत लगाई' के सेट पर मिले थे. इस शो के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और यहीं से उनका प्यार भी परवान चढ़ने लगा. कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड और टीवी की मशहूर हस्तियां, जिनके घर साल 2020 में गूंजी किलकारी (Famous Bollywood and TV Celebs Who Became Parents in the Year 2020)

Pooja Banerjee And Kunal Verma
Picture Courtesy: Instagram

उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान पिछले साल कोर्ट मैरिज की थी और कुछ ही महीनों बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत भी किया. बताया जाता है कि दोनों पारंपरिक तरीके से शादी करने की योजना बना रहे थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण ऐसा नहीं हो सका और उन्हें साधारण तरीके से कोर्ट मैरिज करनी पड़ी.

Pooja Banerjee And Kunal Verma
Picture Courtesy: Instagram

बहरहाल, पूजा बनर्जी और कुणाल के बेटे कृषिव की ये क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं. लोग इन तस्वीरों पर कमेंट्स और लाइक्स के ज़रिए अपना प्यार बरसा रहे हैं. हमें यकीन है कि आपको भी बेबी बॉय कृषिव की ये क्यूट तस्वीरें काफी पसंद आई होंगी.

Share this article