घरेलू हिंसा की शिकार सिर्फ आम महिलाएं नहीं होतीं, ग्लैमर इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां भी डोमेस्टिक वॉयलेंस की शिकार हुई हैं. टीवी इंडस्ट्री की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जो शादी के बाद घरेलू हिंसा की शिकार हुई हैं, लेकिन इन अभिनेत्रियों ने घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाई और खुद को उस रिश्ते से आज़ाद कर एक नई ज़िंदगी की शुरुआत की. आइए, हम आपको कुछ ऐसी ही टीवी अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं.
श्वेता तिवारी
टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बहुत संघर्ष देखा. श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी ने उनका बहुत शोषण किया. इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी कर ली, लेकिन अभिनव कोहली के साथ भी श्वेता तिवारी की ज़िंदगी तकलीफ में ही गुजरी. तंग आकर श्वेता ने अभिनव के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट दर्ज की और अपने बच्चों को लेकर अभिनव से अलग हो गई.
दलजीत कौर
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने शालीन भनोट से शादी की थी. दलजीत कौर को जब शालीन भनोट के साथ रहना मुश्किल लगने लगा, तो उन्होंने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर पुलिस कंप्लेंट की और अपने बेटे को लेकर शालीन भनोट से अलग हो गई.
डिंपी गांगुली
डिंपी गांगुली की शादी राहुल महाजन से हुई, लेकिन शादी के कुछ साल बाद से ही दोनों के रिश्ते में कुछ भी अच्छा नहीं रहा. डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन पर घरेलू और शारीरिक हिंसा का केस दर्ज करवाया था. इसके बाद दोनों अलग हो गए.
दीपशिखा नागपाल
कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम कर चुकी दीपशिखा नागपाल की शादीशुदा ज़िंदगी बहुत अच्छी नहीं थी. दीपशिखा नागपाल के मुताबिक़, उन्हें अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ा. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती थी. दीपशिखा नागपाल ने अपने पति केशव अरोड़ा पर मारपीट करने का आरोप लगाया था और उनसे तलाक ले लिया.
चाहत खन्ना
बड़े अच्छे लगते हैं और कुबूल है सीरियल से लोकप्रियता पाने वाली चाहत खन्ना की शादीशुदा ज़िंदगी भी बहुत तकलीफ भरी थी. चाहत खन्ना ने अपने पति फरहान पर शारीरिक शोषण और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. इसके बाद चाहत खन्ना फरहान मिर्जा से अलग हो गई.
सौम्या सेठ
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की भांजी सौम्या सेठ ने शादी के कुछ सालों बाद बताया कि उनके साथ घरेलू हिंसा हुई. सौम्या सेठ ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि मैं चाहती थी कि दुनिया प्यार पर विश्वास करे, प्यार से सबकुछ ठीक किया जा सके. लेकिन मैंने हिंसा देखी है, नफरत, अन्याय, शारीरिक शोषण देखा है.