Close

ये फेमस टीवी एक्ट्रेसेस अपने अजीब फैशन सेंस के लिए हुईं ट्रोल, लोगों ने कहा अश्लील कपड़े क्यों पहनती हो? (TV Actresses Who Were Trolled For Wearing Revealing Outfits)

सबसे पहला नाम आता है मंदिरा बेदी का. मंदिरा फैशनेबल दिखने के चक्कर में इतना ज़्यादा एक्सपेरिमेंट कर जाती हैं कि लोगों के निशाने पर आ जाती हैं. उनके साड़ी पहनने के इस अंदाज़ पर लोगों ने कहा बिकिनी है या लुंगी.

Mandira Bedi

फ़ैशन की बात हो तो निया शर्मा पीछे नहि छूट सकतीं लेकिन वो भी काफ़ी एक्सपेरिमेंट करती हैं और लोगों को यह हमेशा पसंद नहीं आता. निया वैसे तो रिवीलिंग ड्रेस पहनती हैं और वो उसे कैरी भी अच्छे से करती हैं लेकिन इस ट्रांसपरेंट नेट वाले ड्रेस को उन्होंने एक ईवेंट के लिए पहना था जो उस हिसाब से वलगर लग रहा था.

Nia Sharma

करिश्मा तन्ना ने अपनी एक कैज़ुअल सी पिक शेयर की थी पर लोगों को वो ख़ास पसंद नहीं आई, फैंस ने पूछा आख़िर दिखाना क्या चाहती हो.

Karishma Tanna

रश्मि देसाई बेहद प्यारी हैं लेकिन वो ट्रोल भी काफ़ी होती हैं. एक सिंपल सी ड्रेस में साइड स्लिट के चलते लोगों ने मौक़ा ढूँढ लिया और कहा अपनी उम्र का ही लिहाज़ कर लेती.

Rashmi Desai

हिना ख़ान के काफ़ी फैंस हैं लेकिन उनका यह ड्रेस तो फैंस को भी पसंद नहीं आया. किसी ने झूमर कहा तो किसी ने पोछा लगाने वाला ड्रेस. किसी ने कहा नीचे कुछ पहना ही नहीं ऐसा दिखाना था तो यह क्यों पहना.

Hina Khan

यह भी पढ़ें: सुहाना खान ने ‘काली’ बोलने पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- ‘मैं ब्राउन कलर की हूं और खुश हूं’ (Suhana Khan Reacts To People Trolling Her Because Of Her Dusky Skin)

Share this article