- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
अलविदा दिलीप कुमार! बॉलीवुड के ट...
Home » अलविदा दिलीप कुमार! बॉलीवुड...
अलविदा दिलीप कुमार! बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग के निधन पर टीवी के इन सितारों ने जताया शोक (TV Celebs Mourn The Loss of Bollywood’s Tragedy King Dilip Kumar)

बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज (7 जुलाई) सुबह 7.30 बजे निधन हो गया. उन्होंने 98 साल की उम्र में हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें कुछ दिन पहले मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. उनके निधन से बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों के साथ-साथ टीवी के सितारों ने भी ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है.
रोनित रॉय
दिलीप कुमार के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए रोनित रॉय ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा- रेस्ट इन पीस यूसुफ साहब/दिलीप साहब.
Rest In Peace Yusuf Sahab/ Dilip Sahab. Will never forget the Hot brun pao and butter. pic.twitter.com/yw6GljMcxY
— Ronit Bose Roy (@RonitBoseRoy) July 7, 2021
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने उनके निधन को एक युग का अंत बताया है. उन्होंने दिग्गज अभिनेता की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- एक युग का अंत… ओम् शांति.
End of an era… Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/CrJJvtkMCP
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 7, 2021
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने दिलीप कुमार साहब की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए उनके निधन पर शोक जताया है.
कपिल शर्मा
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी एक मुलाकात से दिलीप कुमार और सायरा बानो के साथ एक फोटो शेयर करके लिखा- ओम् शांति…
राजेश खट्टर
राजेश खट्टर ने दिलीप साहब को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- सिनेमा के लिए धन्यवाद सर, आपने जो जादू बिखेरा और दर्शकों व लाखों प्रशंसकों के जीवन में जो खुशी लाई, उसके लिए आप अभिनय में एक ऐसी संस्था हैं, जिनका आने वाला समय में पालन किया जाएगा. आपके पदचिह्न भावी पीढ़ी के लिए, भारतीय सिनेमा में सन्निहित है, आप हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहें… अनंत शांति में रहें.
अर्जुन बिजलानी
एक्टर अर्जुन बिजलानी ने दिलीप साहब के निधन पर दुख जताते हुए लिखा है- एक युग का अतं… RIP दिलीप साहब…
मोहसिन खान
ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार को अपनी प्रेरणा मानने वाले मोहसिन खान ने भी उनके निधन पर शोक जाहिर किया है.
भारती सिंह
कॉमेडियन भारती सिंह ने ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के निधन पर उन्हें श्रद्धांजिल अर्पित किया है.
मौनी रॉय
दिलीप कुमार को अपना आदर्श मानने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा है- एक युग का अंत…
करिश्मा तन्ना
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी दिलीप साहब के निधन पर शोक जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की है.
दिलीप कुमार को हिंदी सिनेमा में अपना योगदान देने के लिए साल 1991 में ‘पद्म भूषण’, साल 1998 में ‘निशान-ए-इम्तियाज’, साल 1994 में ‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार’ और साल 2015 में ‘पद्म विभूषण’ जैसे अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. दिलीप कुमार का नाम एक भारतीय अभिनेता द्वारा सबसे अधिक पुरस्कार जीतने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी सूचीबद्ध किया गया है. उन्होंने ‘मुगल-ए-आजम’, ‘नया दौर’, ‘गंगा जमुना’, ‘सौदागर’, ‘आन’, ‘शहीद’, ‘देवदास’, ‘क्रांति’, ‘विधाता’, ‘शक्ति’ जैसी न जाने कितनी ही बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.