- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
10 साल रिलेशनशिप में रहने क...
Home » 10 साल रिलेशनशिप में रहने क...
10 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद अलग हुए टीवी कपल पूजा गौर और राज सिंह अरोड़ा, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कंफर्म की ब्रेकअप की बात (TV couple Pooja Gor and Raj Singh Arora breakup after 11 years of relationship)

‘मन की आवाज : प्रतिज्ञा’, ‘कितनी मोहब्बत है’ और ‘एक नई उम्मीद : रोशनी’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पूजा गौर इन दिनों बॉयफ्रेंड संग अपनी ब्रेकअप की खबरों की वजह से चर्चा में हैं. करीब 10 साल तक रिलेशन में रहने के बाद पूजा बॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा से अलग हो गई हैं. अपने ब्रेकअप की खबर पूजा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके लिए यह फैसला बहुत मुश्किल था और वे इसके बारे में कुछ भी बताने से पहले कुछ वक्त चाहती थीं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल होती रहती थीं. दोनों के अलग होने की खबर फैंस को काफी उदास करने वाली है.
पूजा ने लिखा- हम हमेशा दोस्त रहेंगे
पूजा ने पोस्ट में लिखा है- 2020 एक ऐसा साल है, जिसमें कई बदलाव हुए. अच्छे भी और बुरे भी. बीते कुछ महीनों में राज सिंह अरोड़ा के साथ मेरे रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं. कठिन फैसले लेने में वक्त लगता है. मैं इस बारे में बोलने से पहले कुछ समय चाहती थी.
राज और मैंने अलग होने का फैसला कर लिया है. भले ही जिंदगी में हमारे रास्ते अलग हो गए हों, लेकिन हमारे अंदर एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान जीवनभर के लिए है. मैं हमेशा उनके भले के बारे में ही सोचूंगी, क्योंकि उनका मेरी जिंदगी में महत्वपूर्ण प्रभाव रहा है. मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी. हम हमेशा दोस्त रहेंगे और यह कभी नहीं बदलेगा.
इस बारे में बात करने के लिए मुझे काफी समय और साहस जुटाना पड़ा है. फिलहाल मैं बस यही कहना चाहती हूं. इस वक्त हमारी प्राइवेसी को समझने और उसका सम्मान करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.”
‘कोई आने को है’ के सेट पर पहली बार मिले थे
पूजा और राज की मुलाकात ‘कोई आने को है’ के सेट पर हुई थी. दोनों पहले अच्छे फ्रेंड बने, फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और वे एक-दूसरे को डेट करने लगे. दोनों करीब 10 साल तक साथ रहे. शुरुआत में पूजा के फैमिली मेंबर्स इस रिश्ते से खुश नहीं थे, लेकिन बाद में सब नॉर्मल हो गया था. दोनों ही टेलीविजन के मोस्ट लवेबल कपल थे. ऐसे में उनके ब्रेकअप की खबर ने सबको हैरान कर दिया है.
हालांकि पिछले साल से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि पूजा गौर और राज के बीच सब कुछ नॉर्मल नहीं है और दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया है. लेकिन लंबे समय तक दोनों पूजा और राज की तरफ से इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था. लेकिन अब पूजा ने खुद ब्रेकअप की बात कन्फर्म की है. ब्रेकअप के बाद पूजा ने सोशल मीडिया से राज के साथ वाली ज्यादातर फोटोज़ भी हटा दी हैं.
पूजा हैं टेलीविजन का जाना माना चेहरा
2009 में शो कितनी मोहब्बत है से करियर शुरू किया था. इस शो में वो सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं. पूजा को पहचान शो मन की आवाज प्रतिज्ञा से मिली. शो सावधान इंडिया होस्ट करते भी वो नजर आई. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया था. पूजा एक नई उम्मीद-रोशनी, प्यार तूने क्या किया, किचन चैम्पियन 5 जैसे शोज में दिख चुकी हैं. वो सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ में नजर आई थीं. इस फिल्म में वो सारा अली खान की बड़ी बहन के रोल में थीं. वहीं, राज सिंह अरोड़ा ‘गब्बर इज बैक’ फिल्म में नजर आ चुके हैं.