Close

टीवी शो मिठाई फेम आशीष भारद्वाज पर पत्नी काजल ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- ज़बरदस्ती अबॉर्शन कराया, कपड़े फाड़ देता था… एक्टर ने किया पलटवार, कहा- झूठी है ये, मेरा मुंह नोच लेती थी और अब तलाक़ के लिए मांग रही है 75 लाख (Tv Show Mithai Fame Aashish Bhardwaj’s Wife Kajal Accuses Him Of Physical & Mental Torture, Actor Hits Back, Says- ‘She Scratched My Face And Now Demanding 75 Lakhs For Divorce’)

टीवी शो मिठाई फेम एक्टर आशीष भारद्वाज (Aashish Bharadwaj) की शादी की ख़बर थोड़े दिन पहले ही आई थी लेकिन प्यार, शादी और अब मारपीट तक का ये सफ़र काफ़ी पेचीदा हो चला है. इनकी लव और हेट स्टोरी में काफ़ी ट्विस्ट हैं. एक्टर की पत्नी काजल चोनकर (kajal chonkar) ने पति पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.

काजल का कहना है कि लगभग तीन साल पहले उनमें प्यार हुआ और मिठाई शो के दौरान वो प्रेग्नेंट हो गई. आशीष से शादी के लिए कहा तो उसने कहा कि वक्त चाहिए. पैरेंट्स से बात करने के लिए कहा तो बोला पहले अबॉर्शन करवाओ वरना पैरेंट्स मानेंगे नहीं. उसने ज़बरदस्ती अबॉर्शन कराया मेरा और उसके बाद से ही मुझे इग्नोर करने लगा. आशीष की फ़ैमिली से बात की तो उन्होंने कहा आशीष को मुझसे शादी करने में दिलचस्पी नहीं है.

उसके ख़िलाफ़ मैंने पुलिस कम्प्लेन भी की जिसमें शादी का झांसा देकर रेप का आरोप है. 9 सितंबर, 2022 को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मैंने कम्प्लेन दर्ज करवाई थी. इसके बाद उसकी फ़ैमिली ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि आशीष शादी के लिए तैयार है.

उनके उत्तर प्रदेश के खतौली गांव में मैं गई और हमने वहां कोर्ट मैरिज की. एक महीने तक तो सब ठीक था. हम मुंबई में एक साथ रह रहे थे, लेकिन जब मैं आउटडोर शूट से वापस आई तो आशीष का व्यवहार फिर से बदल गया. वो मुझे टॉर्चर करता था. मेरे कपड़े फाड़ देता था. आशीष मुझसे एक दिन यह कहकर घर से निकले कि अपने भाई से मिलने जा रहा हूं, लेकिन उसके बाद वो वापस आए ही नहीं. यहां तक कि उनका परिवार मुझे पागल साबित करने पर तुला था. उनका कहना है कि मैं पैसे और फेम के लिए आशीष के पीछे पड़ी हूं. मैंने जब उनसे संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि आशीष ने उन्हें अपनी कुछ तस्वीरें दिखाई जिसमें चोट के निशान थे और उनके अनुसार ये सब मैंने किया था. उनका परिवार चाहता है कि हम तलाक़ ले लें. जबकि मैं पूरी तरह से नॉर्मल हूं.

काजल के इन आरोपों पर आशीष भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने ईटाइम्स से बाटचीत ने अपना पक्ष रखा. आशीष ने कहा कि मैंने उसको टॉर्चर नहीं, बल्कि उसने मुझे टॉर्चर किया है. उसको इन्सिक्युरिटी थी. मैं जब भी बाहर जाता और ऑडिशन के लिए जाता तो वो ऐसी परिस्थितयां पैदा कर देती थी कि मैं जा ही नहीं पाता था. यहां तक कि वो मेरा मुंह भी नोच लेती थी जिसके बाद मैं ऑडिशन के लिए जा ही नहीं पाता था.

मैंने शादी से कभी इंकार नहीं किया. मैंने शादी की है उनसे लेकिन फ़िलहाल हम साथ नहीं रह रहे. वो मुझे पुलिस केस की धमकी देती थी और जहां तक अबॉर्शन का सवाल है तो वो खुद अकेले जाकर करवाकर आई थी, ये उसका अपना फ़ैसला था, मैंने कभी ज़ोर नहीं दिया. उसके सभी आरोप बेबुनियाद हैं और वो झूठी है. उसने साल 2022 में मेरे ख़िलाफ़ शादी का झांसा देकर रेप का मामला दर्ज कराया था जबकि हमारी शादी साल 2021 में ही हो चुकी थी. आशीष ने वो सर्टिफ़िकेट भी दिखाया. आशीष ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि काजल उसे प्रताड़ित करती थी और तलाक़ के लिए वो 75 लाख रुपयों की मांग कर रही है. मैंने अपने करियर के कारण शादी की बात पब्लिक नहीं की थी, लेकिन उसके लिए मैंने अपने घरवालों को मनाया ताकि हम शादी कर सकें, पर वो मेरे ही साथ ऐसा क्यों कर रही है, मुझे नहीं पता.

बात काजल की करें तो वो भी एक एक्ट्रेस हैं और स्टार के शो चीकू ये इश्क़ नचाए में वो सारा की भूमिका में साल 2022 में दिखी थीं.

Share this article