Close

टीवी शो नुक्कड़ में खोपड़ी के रोल से घर-घर में मशहूर हुए एक्टर समीर खाखर का निधन… टीवी और बॉलीवुड जगत में पसरा शोक! (TV Show Nukkad’s ‘Khopdi’ Sameer Khakhar Passes Away At 71)

सतीश कौशिक की मौत की ख़बर से अभी तक इंडस्ट्री और फैंस उबरे भी नहीं थे कि ग्लैमर इंडस्ट्री से एक और दुखद ख़बर आ गई. फ़ेमस एक्टर समीर खाखर का निधन ही गया. समीर को फैंस नुक्कड़ के खोपड़ी के नाम से ज़्यादा जानते हैं. कई साल पहले दूरदर्शन पर एक शो ने काफ़ी पॉप्युलैरिटी हासिल की थी और इस शो से भी ज़्यादा उसके किरदारों को लोगों का प्यार मिला था. नुक्कड़ नाम के इस टीवी शो के सभी किरदार घर-घर में फ़ेमस हो गए थे और इनमें से ही एक किरदार था खोपड़ी का जिसे अभिनेता समीर ने जीवंत कर दिया था.

समीर 71 साल के थे और उन्हें कई मेडिकल इशूज़ थे. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक़्क़त हो रही थी जिसके बाद उनको बोरीवली के एमएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन वो बच नहीं पाए. समीर को आख़िरी बार सलमान खान की फ़िल्म जय हो में देखा गया था. इससे पहले उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक भी लिया था और वो अमेरिका शिफ़्ट हो गए थे. लेकिन वो वापस आए और फिर से फैंस का मनोरंजन करने लगे. उन्होंने हिंदी व गुजराती प्ले भी किया. नुक्कड़ के अलावा उन्हें सर्कस, संजीवनी, श्रीमान श्रीमती में भी काम किया. फ़िल्मों की बात करें तो कई बड़े स्टार्स के साथ उन्होंने काम किया है. जिसमें अमिताभ के साथ शहंशाह, राजा बाबू, हंसी तो फंसी, पुष्पक और परिंदा जैसी कई मूवीज़ थीं.

समीर को बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के अलावा उनके फैंस और सोशल मीडिया पर भी श्राद्धांजली दी जा रही है.

Share this article