Close

टीवी की पार्वती ने कराया हद से ज़्यादा बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट, बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप (TV’s ‘Parvati’ Sonarika Bhadoria shares extremely bold maternity photoshoot pics, flaunts baby bump in a very glamorous style)

'देवों के देव महादेव' से फेम (Devon Ke Dev Mahadev fame actress) पाने वालीं एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) प्रेग्नेंट हैं. जब से उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है, तब से वो एक से बढ़कर एक बोल्ड शूट करा रही हैं और मैटरनिटी (Sonarika Bhadoria pregnancy) फैशन गोल्स सेट कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी प्रेगनेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं और अब उन्होंने बेहद ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट (Sonarika Bhadoria's glamorous maternity shoot) कराया है, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है.

Sonarika Bhadoria

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें जालीदार ड्रेस में सोनालिका बेबी बंप (Sonarika Bhadoria flaunts baby bump) फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. इन तस्वीरों में सोनारिका इतनी हॉट लग रही हैं कि पूरा इंटरनेट उनका दीवाना हो रहा है.

Sonarika Bhadoria

सोनारिका ने अपने मैटरनिटी शूट के लिए ब्राउन रंग की नेट का आउटफिट पहना है और समंदर किनारे उन्होंने ऐसे ऐसे बोल्ड पोज़ दिए हैं जिसे देखकर नेटीज़न्स के दिल की धड़कनें तेज़ हो गई हैं.

Sonarika Bhadoria

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, "ये बेली (पेट) ही अब मेरी पहचान बन गया है."

Sonarika Bhadoria

सोनारिका इन तस्वीरों में बेहद खुश लग रही हैं. उनका ये हॉट अंदाज़ फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि पोस्ट शेयर करने के महज कुछ ही घंटों के अंदर ही ये वायरल हो गई हैं. फैंस का कहना है कि एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा है. फैंस अब उनके इस पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं.

Sonarika Bhadoria

बता दें, 'देवों के देव महादेव' की पार्वती यानी सोनालिका भदौरिया ने बीते साल विकास पाराशर संग सात फेरे लिए. इसके बाद एक्ट्रेस ने इसी साल सितंबर के महीने में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. मदरहुड जर्नी एन्जॉय कर रही टीवी की पार्वती यानी सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) जल्द ही फैंस को गुड न्यूज देने वाली हैं.

Sonarika Bhadoria

Share this article