एक दशक से भी अधिक समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद टीवी शो 'उदारियां' एक्टर करण वी ग्रोवर ने अपनी लवलेडी पॉपी जब्बल के साथ सात फेरे ले लिए हैं. बता दें कि न्यूली वेड्स कपल ने हिमाचल प्रदेश में करीबी परिवार जनों और दोस्तों की मौजूदगी में ये शादी की है.
न्यूली वेड्स कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी अपने चाहने वालों और प्रशंसकों को दी. जैसे ही करण ने अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. वैसे ही उन्हें बधाई देने वालों तांता लग गया. एक्टर के इंडस्ट्री के फ्रेंड्स और फैंस कमेंट बॉक्स में कमेंट कर उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं.
हाल ही में टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग सेरेमनी की एक बहुत ही खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस प्यारी तस्वीर में कपल शादी की रस्मों को निभाते हुए दिखाई दे रहा है. अपने शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन ने ऑल वाइट आउटफिट का सिलेक्शन किया है. दोनों ही इस वाइट आउटफिट में बहुत सुंदर लग रहे हैं.
दूल्हा बने करण ने शेरवानी, पायजामा और पिंक कलर की पगड़ी पहनी है. जबकि उनकी दुल्हन वाइट कलर के लहंगे में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. अपने ब्राइडल लुक को पॉपी ने हैवी जेवेलरी और फ्लोरल कलीरे के साथ कम्पलीट किया है.
इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो को पोस्ट करते हुए करण ने कैप्शन लिखा,''MayDay‼️ MayDay‼️ फाइनली हमने कर लिया''. फैंस, फ्रेंड्स और उनके इंडस्ट्री के कलीग्स जमकर न्यूली वेड्स की तस्वीर पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में लिख लिखकर शादी की बधाई दे रहे हैं.
शादी की बधाई देते हुए देबिना बनर्जी ने लिखा, '' “Heyyyyyy…. आख़िरकार ???… आप दोनों की शादी ki बहुत बहुत बधाई।। गॉड ब्लेस यू'' विक्रांत मेसी ने भी कारन और पॉपी को शादी की बधाई दी है, उन्होंने लिखा, ''लख लख वधाईयां !!! सदा खुश रहें।''
टीवी इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्स अभिषेक मलिक, विशाल सिंह,पंड्या स्टोर फेम शाइनी दोषी, अनुपमा फेम सुधांशु पांडे, प्रियांक शर्मा, कीर्ति केलकर, रिद्धि डोगरा ने भी करण को शादी की मुबारक़बाद दी है.