अल्ट्रामैराथॉन सबसे मुश्किल मैराथॉन माना जाता है. इसमें पहले दिन 10 किलोमीटर की स्वीमिंग करनी होती है. उसी दिन 148 किलोमीटर तक साइकिल चलानी होती है. दूसरे दिन 276 किलोमीटर तक साइकिलिंग करनी होती है और तीसरे दिन 84 किलोमीटर दौड़ना होता है. सबसे ख़ास बात यह है कि मिलिंद बिना जूतों के दौड़े हैं. मिलिंद के अलावा चार और भारतीयों ने इस मैराथॉन में भाग लिया था और सभी ने इसे पूरा भी किया.
https://www.instagram.com/p/BQuObxSAnHM/?taken-by=milindrunning
https://www.instagram.com/p/BQsrYYnApHW/?taken-by=milindrunning
https://www.instagram.com/p/BM2_GRSjrpA/?taken-by=milindrunning
- प्रियंका सिंह
Link Copied
