फिल्मी सितारों के घर को देखने की ख़्वाहिश अक्सर लोगों की रहती है. वे जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट स्टार्स का घर अंदर से दिखने में कैसा है. आज हम अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के घर को दिखलाते हैं. दोनों ही प्रकृति प्रेमी हैं. यह उनके घर को देखने पर भी पता चलता है. साथ ही दोनों को पेट से भी काफ़ी लगाव है. उनके घर में डॉगी तो है ही, बाकी अनजाने मेहमान भी जैसे बिल्ली वगैरह भी आते रहते हैं. इसका जिक्र ट्विंकल खन्ना अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करती रहती हैं. ट्विंकल उनका स्वागत भी करती हैं और ख़्याल भी रखती हैं. आइए ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के ख़ूबसूरत हरियाली से भरे आशियाने को तस्वीरों के ज़रिए देखते हैं. देखें कैसे उन्होंने अपने घर को प्रकृति के साथ स्वर्ग बनाया है…
नेचर प्रेमी अक्षय कुमार और ट्विंकल का शानदार घर, देखें इनके आशियाने की ख़ूबसूरत तस्वीरें… (Unseen Photos Of Akshay Kumar And Twinkle Khanna’s Beautiful Home)
Link Copied