सलमान और संगीता बिजलानी
अपने करियर के शुरुआती दिनों में वे संगीता बिजलानी से मिले थे, जब संगीता ने 1980 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट जीता था. सलमान और संगीता के अफेयर की अफवाहें लेट 80s में सुनने में आईं और उस दौरान उनका लव अफेयर सबसे ज़्यादा चर्चे में था. सुनने में आ रहा था कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश एेसा कुछ नहीं हुआ. ब्रेकअप के बाद संगीता बिजलानी ने इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन से शादी कर ली. लेकिन सलमान और संगीता की दोस्ती अभी भी बरक़रार है. हाल ही में संगीता सलमान ख़ान की बहन अर्पिता ख़ान की गोद भराई में देखी गईं.
सलमान और सोमी अली
इस पकिस्तानी अभिनेत्री ने जब लेट 90s में बॉलीवुड में प्रवेश किया था तो उनकी उम्र मात्र 19 साल थीं. हालांकि उनका फिल्मी करियर ज़्यादा सफल नहीं हुआ, लेकिन सलमान ख़ान के साथ अफेयर के कारण वे लाइमलाइट में बनी रहीं. कहा जाता है कि सलमान सोमी अली के साथ 6 सालों तक रिलेशनशिप में थे. उनका ब्रेकअप जनवरी 1999 में हुआ, उसके बाद सोमी अमेरिका लौट गईं. सोमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें 15 साल की उम्र में ही सलमान से प्यार हो गया था. वे बॉलीवुड में आई सिर्फ़ सलमान के लिए ही थीं.
सलमान और एेश्वर्या राय
प्यार ने सलमान को एेश्वर्या के साथ मिलाकर उन्हें दूसरा मौक़ा दिया. 90s में दोनों का लव अफेयर सबसे ज़्यादा चर्चित विषयों में से एक था. बहुत से अवसरों पर दोनों एक साथ नज़र आए. उनकी लव स्टोरी फेयरी टेल के जैसी थी, लेकिन ब्रेकअप बहुत डिप्रेसिंग.
सलमान और कैटरीना कैफ
सलमान और कैटरीना का रिलेशनशिप सलमान के अब तक के रिलेशनशिप में सबसे सीरियस माना जाता है. दोनों बॉलीवुड के सबसे पॉप्युलर और फेवरेट कपल्स में से एक थे. सलमान के साथ कैटरीना का रिलेशनशिप लंबा चला और लोग उनकी शादी के बारे में भी बात करने लगे थे. लेकिन यह लव स्टोरी भी सफल नहीं रही. कैटरीन रणबीर कपूर के प्यार में पड़ गईं और इस तरह यह लव स्टोरी ख़त्म हो गई. पर दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं.
सलमान और लुलिया
सलमान का सबसे रिसेंट लव अफेयर है रोमेनियन मॉडल लुलिया वॉन्टुर के साथ. दोनों कई मौक़े पर एक साथ देखे गए हैं. हमें उम्मीद है कि इस बार सलमान की लव स्टोरी सफल हो जाएगी और वे शादी कर लेंगे.
ये भी पढ़ेंः INTERESTING: बहुत कम लोग जानते हैं BB 11 के विकास गुप्ता के बारे में ये बातें
[amazon_link asins='B00TEYYFFO,B00LJOBO7E,B075GNXYZW,B01N00ZRE4' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='a76bdb33-ea31-11e7-bf96-bbb0718bd482']
Link Copied
