दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उस रेस्टोरेंट के मेनू की पिक शेयर की. दीपिका पादुकोण डोसा आलू की स्टफिंग और मिर्च की टॉपिंग वाला है. दीपिका ने पिक शेयर करते हुए लिखा,'' क्या किसी को भूख लगी है?''
वैसे तो हमें इस बात पर पूरा विश्वास है कि दीपिका के नामवाले डोसे का स्वाद लाखों लोग लेना चाहेंगे और उनमें से एक है दीपिका के पति और हम सबके चहेते रणवीर सिंह. रणवीर ने भी मेनू की पिक शेयर करते हुए लिखा, मैं ज़रूर खाऊंगा. मानना पड़ेगा कि रणवीर पत्नी से प्यार जताने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते.
ये भी पढ़ेंः जन्मदिन पर ख़ास- पांच शख़्सियत: हरेक का अंदाज़ है जुदा… (Bollywood Stars Celebrate Their Birthdays Today…)
Link Copied
