बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल शादी के बाद भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. वजह है कि शादी के बाद भी उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. कपल फैमिली और फ्रेंड्स की उपस्थिति में 24 जनवरी को अलीबाग में शादी के बंधन में बंध गए हैं. वरुण धवन की शादी पर फ्रेंड्स से लेकर फैंस तक- सभी की नज़रें लगी हुई थीं. क्योंकि उन्हें बॉलीवुड का मोस्ट एलिजिबल बेचलर माना जाता था. शादी के इतने दिन बाद भी उनकी शादी की तस्वीरें, प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज, बारात, वरमाला, फेरे यहां तक की मेंहदी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. आइए देखते हैं वरुण धवन और नताशा दलाल की मेंहदी की खूबसूरत तस्वीरें-
वरुण धवन की दुल्हनिया नताशा दलाल की मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने उनकी मेहंदी सेरेमनी की कुछ अनसीन फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
वीना नागदा ने होने वाली दुल्हन और उनकी मम्मी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, "हमने नताशा दलाल के साथ मिलकर मेहंदी डिजाइन की योजना बनाई. दोनों लवलीज नताशा और उसकी माँ गौरी दलाल के साथ."
मेहंदी आर्टिस्ट वीना द्वारा पोस्ट की गई मेहंदी सेरेमनी की इन तस्वीरों में वरुण और नताशा काफी क्यूट लग लग रहे हैं. दोनों ने अपनी मेहंदी डिज़ाइन को सिंपल रखा है.
मेहंदी आर्टिस्ट ने वरुण की मेहंदी डिज़ाइन वाली फोटो साझा की है. मेहंदी डिज़ाइन की शुरुआत में वरुण ने तो अपने हाथ आर्टिस्ट से पर ऊँ बनवाया इसके बाद उन्होंने 'N' heart 'V' बनवाया.
मेहंदी सेरेमनी के लिए वरुण ने क्रीम कलर की शेरवानी को चुना, साथ में सनग्लास कैरी किया है. वहीँ नताशा भी क्रीम कलर के लहंगे में नजर आईं. लहंगे के साथ नताशा ने चोकर नेकपीस और टीका भी कैरी किया.
बता दें कि नताशा और वरुण की शादी 24 जनवरी को अलीबाग के 'द मेंशन हाउस' में हुई थी. उनकी शादी में फिल्म मेकर करन जौहर, मनीष मल्होत्रा और शशांक खेतान शामिल हुए थे.
वरुण धवन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा के साथ अलीबाग में फेरे लिए. एक अंतरंग समारोह में उनकी शादी संपन्न हुई, जिसमें केवल करीबी लोग ही शामिल हुए.
शादी की ख़ुशी नताशा के फेस पर साफ़ दिखाई दे रही है, उनकी प्यारी मुस्कुराहट इस ख़ुशी को बयां कर रही है.