Close

देखें शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन बने वरुण धवन और नताशा दलाल की पहली तस्वीरें! (Pics Of Varun Dhawan And Natasha Dalal After Wedding)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल फाइनली ऑफिशियली तौर पर पति-पत्नी बन गए. वरुण अलीबाग के पॉपुलर लग्ज़री रिसोर्ट 'द मेंशन हाउस' में अपनी लॉन्ग टर्म फ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. चलिए, देखते हैं न्यूली मैरिड कपल की तस्वीरे –

प्री वेडिंग फेस्टिविटीज़ के बाद, कल, 24 जनवरी, रविवार की शाम को वीडी यानी वरुण धवन और नताशा दलाल ने अलीबाग के द मेंशन हाउस में शादी कर ली.

Varun Dhawan And Natasha Dalal Wedding

शादी में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही उपस्थित थे.

Varun Dhawan And Natasha Dalal Wedding

कोरोना महामारी के कारण शादी में केवल 50 मेहमानों को ही बुलाया गया था.

Varun Dhawan And Natasha Dalal Wedding

वरुण धवन के बॉलीवुड फ्रेंड्स में आलिया भट्ट, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज सहित बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए.

Varun Dhawan And Natasha Dalal Wedding

एक्ट्रेस ज़ोया मोरानी ने वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी से पहली तस्वीरें साझा की. ज़ोया ने अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर किया. शादी में आए 2 अन्य गेस्ट के साथ सेल्फी लेते पोज़ दिया है और इन तस्वीरों का कोलाज बनाकर ज़ोया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Varun Dhawan And Natasha Dalal Wedding

एक्टर वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की 2 तस्वीरें साझा कर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया. ये तस्वीरें मंडप से ली गई है, जहां पर वे वाइफ नताशा के साथ बैठे हैं. तस्वीर में शादी की रस्म निभाते हुए कपल बेहद खुश नज़र आ रहा है.

पहली फोटो में वे बैठे हुए हैं और दूसरी तस्वीर में फेरों के समय की है. तस्वीरें शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन दिया- 'जीवनभर का प्यार अब ऑफिसियल हो गया' साथ में हार्ट शेप वाले इमोजी बनाए है.

शादी की सारी रस्में निभाने के बाद वरुण ने पैपराजी के सामने पोज़ दिए. पैपराजी रिसोर्ट के बाहर न्यूली मैरिड कपल की एक झलक को अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेक़रार थे.

Varun Dhawan And Natasha Dalal Wedding

इन तस्वीरों में दूल्हा बने वरुण ने आइवरी कलर की बंधगले की शेरवानी और सिल्क का पायजामा पहना है.

Varun Dhawan And Natasha Dalal Wedding

शेरवानी में गोल्डन फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई थी, साथ में ब्लू कलर की मैचिंग बॉर्डर वाला दुपट्टा और मोज़री पहनी है.

Varun Dhawan And Natasha Dalal Wedding

दुल्हन बनी नताशा दलाल वरुण की शेरवानी से मैच करता हुआ आइवरी कलर का लहंगे के साथ शीर स्लीव्स और डीप वी-नेकलाइन ब्लाउज में नज़र आईं.

Varun Dhawan And Natasha Dalal Wedding

लहंगे के साथ ज़री का दुपट्टा कैरी किया, जिसमें लहंगे और ब्लाउज से मैच करती हुई फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी को सेक्विन और स्टोन से सजाया गया.

Varun Dhawan And Natasha Dalal Wedding

सूत्रों के मुताबिक, वरुण और नताशा ने अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स और कलीग्स के लिए 2 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया है.

Varun Dhawan And Natasha Dalal Wedding

पैपराजी को पोज़ देते हुए वरुण और नताशा के चेहरे पर शादी की ख़ुशी साफ नज़र आ रही है.

Varun Dhawan And Natasha Dalal Wedding

पोज़ देते हुए वरुण नताशा के साथ मस्ती करते हुए.

Varun Dhawan And Natasha Dalal Wedding
Varun Dhawan And Natasha Dalal Wedding

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की सारी रस्में खत्म होने के बाद रिसोर्ट के बाहर कपल की फोटोज़ क्लिक करने के लिए जमा हुए पैपराजी को लड्डू बांटे गए और उन्हें बताया गया कि शादी की सारी रस्में ख़त्म हो चुकी हैं और जल्द ही वरुण और नताशा पति-पत्नी के तौर पर पहली तस्वीरों के लिए पोज़ देने वाले हैं.

Varun Dhawan And Natasha Dalal Wedding

और भी पढ़ें: वरुण धवन-नताश दलाल की मेहंदी और संगीत सेरेमनी: पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, वीना नागदा ने लगाई नताशा के हाथों में मेहंदी (Photos And Videos Of Varun Dhawan-Natasha Dalal’s Mehendi And Sangeet Ceremony)

Share this article